आनंद उत्सव के दौरान पुरुषों और बच्चों ने बोरी में दोनों पैर डालकर दौड़ लगाई।
मुरैना में मकर संक्रांति के मौके पर आनंद उत्सव मनाया गया। इस दौरान जिले के बडफरा गांव में महिलाओं ने पतंग उड़ाई। जिले के गांवों में आनंद विभाग की ओर से आनंद उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत बडफरा गांव में महिलाओं ने हिस्सा लिया। पतंगबाजी खेल में
.
आनंद महोत्सव के कार्यक्रमों का समापन 28 जनवरी को मुरैना में किया जाएगा। सभी गांवों से चयनित प्रतियोगियों को जिला स्तर पर चयन होने पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

बडफरा गांव में महिलाओं ने पतंग उड़ाकर आनंद उत्सव मनाया।
कई खेल आयोजित किए गए कार्यक्रम में पुरुषों ने बच्चों के साथ अलग-अलग तरह के खेल खेले। एक दौरान एक खेल में पुरुषों और बच्चों ने बोरी में दोनों पैर डालकर दौड़ लगाई। इसके अलावा जनपद पंचायतों में पतंग उड़ाई गई, कुर्सी रेस, खो-खो, बॉलीवॉल एवं क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
ये रहे मौजूद- इस दौरान जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, अम्बाह जनपद सीईओ सुमन चक चौहान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे।