जामताड़ा पुलिस ने दो बच्चों की मां का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका हुआ बरामद किया है। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीणों की काफी भीड़ मौके पर जुट पड़ी।
.
मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव के रजवारडीह टोला निवासी रजाऊल अंसारी की पत्नी 26 वर्षीय साजिया खातून के रूप में की गई है। मृतक महिला 2 बच्चों की मां थी। घटना के बाद नारायणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकते शव को उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है।
महिला का पति केरला में मजदूरी करता है। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। फंदे से लटकी महिला का पैर जमीन छू रहा है। परिजनों के अनुसार, धान बंटवारे को लेकर घर में झगड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर कांच की चूड़िया टूटी हुई पड़ी थी। साथ ही स्टील का ग्लास पिचका मिला है।
नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से संबंधित कुछ पता चल पाएगा। अभी तक परिजनों द्वारा नारायणपुर थाना को आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।