बेगूसराय में धारदार हथियार से काट कर एक महिला की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत स्थित कुशल टोल की है। मृतिका की पहचान स्व.दुखन मोची की बेटी चमचम कुमारी(22) के रूप में की गई है।
.
हत्या का आरोप मृतिका के पति पर लगा है। फिलहाल, पति फरार है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर-आठ निवासी स्व.दुखन मोची की चमचम कुमारी का ससुराल तेघड़ा है। उसके पति ने दो शादी कर रखी है। इसके कारण कुछ दिनों से वह मायके में ही रह रही थी।
पति ने फोन कर घर से बाहर बुलाया
परिजनों का कहना है कि चमचम घर में थी। इसी दौरान मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे उसके पति रमेश मोची ने फोन करके उसे बुलाया। वह घर से निकल कर कुशल टोला के पास आई थी, तभी पति ने सड़क किनारे चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।

घटनास्थल पर जुटी भीड़।
घटनास्थल पर जुटी भीड़
थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। इसके बाद वीरपुर थाना की पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। गला रेत कर हत्या की गई है। सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल और आगे की कार्रवाई चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। परिजनों के आवेदन के आधार पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।