Woman found injured on roadside | जबलपुर में सड़क किनारे घायल मिली महिला: बोली-किसी ने गोली मार दी,अस्पताल में इलाज जारी;टीआई ने कहा-गिरने से चोट लगी – Jabalpur News


जबलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर कटंगी के पास जबलपुर-दमोह मार्ग पर शनिवार सुबह एक महिला सड़क किनारे घायल हालत में मिली। राहगीरों ने उसे तड़पता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कटंगी पुलिस और डायल 112 मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए

.

ग्रामीणों के अनुसार, महिला हरी साड़ी पहने हुए थी और उसके पैर व कमर में गंभीर चोटें थीं, जिनसे खून बह रहा था। लोगों ने पास जाकर बात की तो महिला ने बताया कि “मुझे किसी ने गोली मार दी है और मेरा मोबाइल छीन लिया है।” पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला पर हमला कहां और क्यों हुआ।

​​​​गोली नहीं चोट के निशान

कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय घायल महिला से मिलीं। पहले तो महिला की बात समझ में नहीं आ रही थी। हालांकि टूटे-फूटे शब्दों में थाना प्रभारी ने बात की। महिला एक ही बात बार-बार कह रही थी कि उसे गोली लग गई है, हालांकि शरीर पर चोट के निशान है, जो गिरने से बने थे।

पति के साथ सत्संग में आई थी

कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय का कहना है कि महिला को गोली नहीं लगी है, बल्कि गिरने से उसके पैर में चोट लग गई है। महिला बैतूल जिले के रहने वाली है जिसका नाम अनीता चौकीकर है। मानसिक रूप से कमजोर अनीता पति के साथ सत्संग में शामिल होने कुछ दिन पहले जबलपुर आई थी। शुक्रवार की दोपहर को अचानक ही वह जबलपुर से गायब हो गई थी, इसके बाद पति ने काफी देर तक तलाश की और फिर वह वापस से बैतूल लौट गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला संभवत भटकते हुए कटंगी रोड तक पहुंच गई थी, उसके पिता से बात हुई है जो कि बैतूल से जबलपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। पिता का कहना है कि इससे पहले भी वह एक दो बार इस तरह की हरकत कर चुकी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *