Woman duped of Rs 23 lakh in Shimla | शिमला में महिला से 23 लाख रुपए की ठगी: फ्लैट दिलाने का दिया था झांसा, शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस – Shimla News


शिमला में एक महिला से फ्लैट दिलाने के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने दो व्यक्तियों पर यह रकम हड़पने का आरोप लगाया है। बालूगंज थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

शिकायतकर्ता मूल रूप से रोहड़ू की रहने वाली हैं और वर्तमान में शिमला के राम नगर में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि श्याम लाल चौहान और बिलम सिंह नामक व्यक्तियों ने उन्हें राम नगर क्षेत्र में फ्लैट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। इसी बहाने दोनों आरोपियों ने महिला से करीब 23 लाख रुपए ले लिए। आरोपियों ने न तो फ्लैट दिया और न ही उनके रुपए लौटाए।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने पैसे लेने के बाद क्या योजना बनाई थी और इस दौरान वे कहां-कहां गए। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *