नालंदा में एक महिला की संदिग्ध हालत में रविवार को मौत हो गई। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़िया बीघा गांव का है। मृतक की पहचान अखिलेश यादव की (40) वर्षीय पत्नी ममता देवी के रूप में की गई है। देर शाम मायके वाले शव के पोस्टमार्टम को लेकर बिहार शर
.
हिलसा थाना क्षेत्र के नरारी गांव निवासी मृतक महिला के भाई भोलेनाथ कुमार ने बताया कि अवैध संबंध का विरोध करने पर उनकी बहन की हत्या की गई है। भाई की पत्नी के साथ उसके बहनोई का अवैध संबंध हैं।
शादी के बाद से ही उसकी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था। करीब 15 साल पूर्व ममता की शादी अखिलेश यादव से हुई थी। बहनोई समेत ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिलकर गला दवा ममता की हत्या कर दी। उसके साथ मारपीट भी की गई है शरीर पर जगह-जगह चोट के भी निशान हैं।

सदर अस्पताल में मौजूद परिजन।
परिजन ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के उपरांत जब ममता के ससुराल पहुंचे तो वहां ममता फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। इसके उपरांत घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। इस मामले में हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि महिला के भाई के बयान पर पति समेत 7 लोगों पर ट्रक खरीदने के लिए 2 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाकर गला दबा हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल ससुराल वाले परिवार घर छोड़ फरार है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।