Woman dies of electric shock | करंट लगने से महिला की मौत: पति बोला- कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आने से हुआ हादसा – Lalitpur News


ललितपुर कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला रावतयाना गुरूदीन महाविद्यालय के पास कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आने से महिला झुलस गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

.

साथ ही शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी। मोहल्ला रावतयाना गुरूदीन महाविद्यालय के पास निवासी 30 वर्षीय नीतू साहू पत्नी बृजेश शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे के दरम्यान घर में थी। जब वह कमरे में जा रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने से जमीन पर गिर गई।

उसका हाथ कूलर से जा टकराया। जिसके कारण कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आकर झुलस गई। जब उसके बच्चे ने उसे देखा तो घर के बाहर खुली दुकान पर बैठे पिता को सूचना दी। सूचना मिलते ही बृजेश तत्काल कमरे में पहुंचा और नीतू को उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया।

शव का पंचनामा भरवाने की कार्रवाई की जा रही

जहां चिकित्सकों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पति बृजेश ने बताया की नीतू के दो बच्चे हैं। सबसे छोटी बच्ची डेढ़ साल की है। उसने बताया कि वह घर में ही किराने की दुकान खोले है।

गीले पैर होने के चलते वह फिसलकर कूलर के पास जा गिरी। उसका हाथ कूलर से जा टकराया। करंट लगने से वह बेहोश हो गई थी। सीओ सिटी अभय नारायण ने बताया कि अस्पताल से आए मेमो से पता चला है कि एक महिला की मौत हुई है। शव का पंचनामा भरवाने की कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *