राजेंद्र सिंह | कादरगंज(पटियाली), कासगंजकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

घटनास्थल पर मौजूद लोग।
कासगंज जनपद में अवैध रूप से संचालित एक हेल्थ केयर सेंटर में कथित लापरवाही के कारण 35 वर्षीय महिला अनीता की मौत हो गई। परिजनों ने आशा और सेंटर संचालक पर गलत इलाज का आरोप लगाया है।
मृतक अनीता, पत्नी गिरीश चंद्र, को बीते दिन पेट दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद आशा उन्हें राधा रानी हेल्थ केयर सेंटर ले गई। परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों ने अनीता को चार महीने के बच्चे के लिए दवा दी, जिससे उन्हें रक्तस्राव शुरू हो गया।
जब रक्तस्राव नहीं रुका, तो सेंटर ने अनीता को अन्य अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।
अनीता के देवर बृजेश कुमार ने बताया कि उनकी भाभी की उम्र लगभग 35 वर्ष थी। उन्होंने आशा और राधा रानी हेल्थ केयर के संचालक पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया है।
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) राजीव अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जल्द ही उनकी टीम बहरोजपुर स्थित सेंटर पर पहुंचेगी और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
