woman dies during treatment in road accident in nalanda | सड़क हादसे में महिला की इलाज के दौरान मौत: नालंदा में रिश्तेदार को बस तक छोड़ने आई थी, लौटते वक्त वाहन की चपेट में आ गई – Nalanda News

नालंदा में बख्तियारपुर रजौली फोरलेन एनएच-20 पर बुधवार की देर शाम वाहन से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरौल गांव के पास की है। मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के कमदारगंज गांव निवासी चुन्नू गोप की (55) वर्षीया पत्नी

.

परिजनों ने बताया कि परिवार के सदस्य को बस चढ़ाने के लिए गिरिजा देवी एनएच-20 रोड पर आई थी। वह परिवार के सदस्य को बस पर सवार कर सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में उन्हें डायल 112 के पुलिस के द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में गिरिजा देवी की मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया अस्पताल

शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया अस्पताल

मौत की पुष्टि के के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चित्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। महिला अपने मायके सकरौल गांव आई थी।

दीपनगर थाना अध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सड़क पार करने के दौरान यह हादसा हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *