Woman dies after drowning in Bagmati river | बागमती नदी में डूबने से महिला की मौत: पैर फिसलने से मौत की जताई जा रही आशंका, ग्रामीणों ने दी परिजन को सूचना – Darbhanga News

दरभंगा में गुरुवार को एक महिला की डूबकर मौत हो गई। मृतका मब्बी निवासी सत्तो शर्मा की पत्नी चंद्रकला देवी (52) है। चंद्रकला की लाश पानी में उपला रही थी। जिसपर कुछ लोगों की नजर पर पड़ी।मौके पर थोड़ ही देर में भीड़ जुट गई।

.

मब्बी थाने की पुलिस मौके पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था, जबकि साड़ी पानी में बह गई थी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मामला मब्बी थाना क्षेत्र के मधपुर डेहुरी के पास बागमती नदी का है।

रोते-बिलखते परिजन।

रोते-बिलखते परिजन।

ग्रामीणों ने लाश के बारे में दी जानकारी

मृतका बेटे अर्जुन ने कहा कि मेरी मां नहाकर बैठी थी। वो मानसिक रूप से एक साल से बीमार है। वो गांव में घूमने के लिए निकल पड़ी। इस बीच हमलोगों ने उनकी तलाश की। आधे घंटे के बाद लोगों ने कहा कि नदी में एक महिला का शव उपला रहा है। वहां गए तो देखा कि मेरी मां की लाश है। मृतका के 3 बेटे और एक बेटी है।

पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए शहवाजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. सब्बानी ने कहा कि प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी।

मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पैर फिसलने से नदी में गिरने के कारण महिला की डूबकर मौत हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *