लोगों ने महिला को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा बाजार स्थित एक दुकान से सामान की चोरी करते हुए पुलिस ने दो महिला और एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। महिला ने इसी दुकान में 2 दिसंबर को भी चोरी की थी। गुरुवार को फिर से इसी दुकान में चोरी करनी पहुंची पर इस बार द
.
महिला ने बताया कि उसका नाम सुनीता देवी है और वो रजौली (बिहार) की रहने वाली है। जबकि अपनी सहयोगी महिला को चेचाई कोडरमा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताया। इधर, महिला ने लोगों से माफी मांगते हुए पूर्व में दुकान से करीब 3 हजार के सामान की चोरी करने के मामले की भरपाई करने की बात कही। पर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
एक पेटी बिस्किट, एक पेटी साबुन चुराया था
दरअसल, 2 दिसंबर को कोडरमा बाजार स्थित शिव पान नामक दुकान के बाहर रखे एक पेटी बिस्किट, एक पेटी साबुन और एक पेटी शैंपू की चोरी महिला द्वारा की गई थी। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई थी। ठीक एक महीने के बाद उसी महिला द्वारा फिर से उसी दुकान के बाहर रखे सामान की चोरी करने का प्रयास किया गया।