Woman attacked with knife, earrings stolen | महिला पर चाकू से हमला, बालियां लूटी: गंभीर घायल महिला की इलाज के दौरान मौत,   गांव तीन जेकेएम में हुई वारदात – Sriganganagar News

श्रीगंगानगर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
श्रीबिजयनगर में उपचाराधीन महिला गुरप्रीत। - Dainik Bhaskar

श्रीबिजयनगर में उपचाराधीन महिला गुरप्रीत।

जिले के जैतसर थाना क्षेत्र के गांव तीन जेकेएम में रविवार दोपहर बाद बदमाशों ने एक महिला पर चाकू से हमला कर उसके कानों में पहनी सोने की बालियां लूट ली। महिला जब तक शोर मचाती बदमाश मौके से फरार हो चुके। बदमाशों ने महिला पर चाकू से इतना तेज वार किया कि वह गंभीर घायल हो गई। उसे श्रीबिजयनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दिन दहाड़े हुई वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि छोटे से गांव में इस तरह की वारदात होना बेहद चिंता का विषय है।

श्रीबिजयनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाई गई महिला।

श्रीबिजयनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाई गई महिला।

गांव तीन जेकेएम की महिला गुरप्रीत (30) अपने पति के साथ गांव

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *