Woman arrested for fake marriage | फर्जी शादी करने वाली युवती गिरफ्तार: आरोपियों ने 3.10 लाख रुपए ऐंठे, झाड़ोल थाना पुलिस की कार्रवाई – Udaipur News


उदयपुर की झाड़ोल थाना पुलिस ने फर्जी शादी करने वाली युवती को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने बतया कि मामले में जाह्नवी पुत्री जयेश सोलके निवासी औरंगाबाद (महाराष्ट्र) को सूरत से डिटेन किया है। पूछताछ में उसने आरोप कबूल क

.

कार्रवाई कमलेश पुत्र बंशीलाल टेलर निवासी फलासिया की ओर से एसीजेएम कोर्ट, झाड़ोल में पेश वाद पर हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। परिवादी कमलेश ने आरोपी महिला से हुई शादी के फोटोग्राफ व शपथ पत्र (विवाह व इससे पहले किए आपसी इकरारनामा के दस्तावेज) पुलिस को सौंपे। जांच के दौरान पुलिस ने पूर्व में आरोपी लक्ष्मीदेवी पत्नी हिम्मत कुमार जैन निवासी बाघपुरा व हिम्मत कुमार पुत्र उदयलाल जैन निवासी बाघपुरा पुलिस थाना बाघपुरा को गिरफ्तार किया गया था।

3.10 लाख ऐंठे, फिर एक-एक कर चंपत हुए आरोपी प्रार्थी बंशीलाल अविवाहित था। फरवरी 2022 में लक्ष्मी ने जाह्नवी की फोटो बंशी के मामा के बेटे दिनेश को वाट्सएप से भेजे। कहा-इसको मैं जानती हूं। ये अच्छी लड़की है। कमलेश को बताओ। पसंद आए तो आगे शादी की बात करते हैं। परिवादी ने सहमति ने दी। तीन साल पूर्व हिम्मतकुमार लक्ष्मी देवी जैन, जाह्नवी और शां​ता बाई झाड़ोल आए। परिवादी को भी झाड़ोल बुलाया।

परिवादी व उसके जीजा प्रकाश पुत्र मांगीलाल झाड़ोल आए। लड़की देखकर साथ में फलासिया गए। हिम्मत जैन व लक्ष्मी देवी ने शादी की बातचीत कर परिवादी से 3.10 लाख रुपए लिए और परिवादी की जाह्नवी के साथ शादी करा दी। उसके बाद जाह्नवी को परिवादी के पास धरियावद छोड़कर अन्य आरोपी चले गए। कुछ समय बाद आरोपी जाह्नवी फरार हो गई थी।

इनपुट: दुष्यंत पूर्बिया, झाड़ोल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *