लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में रंगायन प्रेजेंट्स द्वारा नाटक ‘वो रात’ का सफल मंचन किया गया। नीरज हेस्टिंग्स द्वारा लिखित और अंकित श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इस नाटक ने हास्य और हॉरर के अनूठे संगम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नाटक की कहानी एक नशेड़ी व्यक्ति के जीवन पर आधारित है, जिसकी एक रात एक आत्मा से मुलाकात होती है। यह आत्मा उसकी नशे की लत और जीवन की समस्याओं पर करारा प्रहार करती है। नाटक में नशे के विरुद्ध एक मजबूत संदेश को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया।

अंकित भारतेंदु नाट्य अकादमी से रंगमंच सफर शुरू किया
निर्देशक अंकित श्रीवास्तव, जिन्होंने 2007 में भारतेंदु नाट्य अकादमी से अपने रंगमंच के सफर की शुरुआत की, ने बताया कि इस नाटक में नशे की लत के खतरों को एक नए दृष्टिकोण से दिखाया गया है। मुख्य भूमिकाओं में अभिषेक सिंह ने जमालु और अंकिता दीक्षित ने निकिता का किरदार निभाया।
नाटक पूरी तरह से आधुनिक था
पुलकित, हर्ष और श्रद्धा ने नाटक की काफी तारीफ की। दर्शकों ने बताया कि नाटक पूरी तरह से आधुनिक था, और इसे सभी बारीकियों का ध्यान रखते हुए तैयार किया गया था। इसका मंचन भी बहुत बेहतर था।
ये कलाकारों का सहयोग रहा
नाटक की टीम में अभ्युदय तिवारी (मंच व्यवस्था और सेट डिजाइन), आशुतोष विश्वकर्मा (सेट निर्माण), रूपाली श्रीवास्तव (वेशभूषा), शुभम तिवारी (संगीत), अभिषेक श्रीवास्तव (रूप सज्जा) और मोहम्मद हफ़ीज़ (परिकल्पना) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।