नई दिल्ली11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन टेक कंपनी इंडकल टेक्नोलॉजीज के सब ब्रांड ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन वोबल वन लॉन्च कर दिया है। फोन को 50 मेगापिक्सल AI पावर्ड कैमरा, डॉल्बी विजन सपोर्ट, मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 प्रोसेसर और स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
कंपनी ने इसे मिड प्रीमियम रेंज में तीन स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। जबकि, फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शंस की कीमत नहीं बताई हैं।
फोन की सेल 12 दिसंबर से शुरू होगी। फोन का डिजाइन भी प्रीमियम है। यह 7.8mm की स्लिम प्रोफाइल, ग्लास बैक और एल्यूमिनियम अलॉय फ्रेम के साथ उतारा गया है। वोबेल वन का मुकाबला इंडिया में आईक्यू Z10R, रियलमी 14T और पोको X7 जैसे मिड रेंज मोबाइल्स से रहेगा।

वोबेल वन: स्पेसिफिकेशंस
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और बोकेह कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा।
खास बात यह है कि वोबेल वन अपने कैमरे में वोबेल मोड लेकर आया है, जिसे कंपनी ने एक AI-स्टेबलाइज्ड फोटोग्राफी फीचर के रूप में पेश किया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का हाई-क्वालिटी फ्रंट कैमरा है।

परफॉरमेंस: वोबेल वन में परफॉरमेंस के लिए 4nm बेस्ड मीडिया टेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दिया गया है, जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। फोन एपिक हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्रॉएड 15 पर काम करता है। इसे गूगूल AI के साथ ऑप्टिमाइज किया गया है।
डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल HD+ एमोलेड पैनल पर बनी स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यानी स्क्रॉलिंग एकदम स्मूद मिलेगी। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200+ निट्स है, जो डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है।

पावर बैकअप: बैटरी के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कंपनी का दावा है कि फोन 47 घंटे तक की कॉलिंग, 24 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक और 22 दिन की स्टैंडबाय लाइफ दे सकता है।
अन्य फीचर्स: फोन में USB टाइप C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, डॉल्बी एट्मॉस सपोर्ट और स्टाइलिश AI-पावर्ड इंटरफेस दिया गया है।
