Wipro earns Rs 3,209 crore profit in Q2 | विप्रो को दूसरी तिमाही में ₹3,209 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 21% बढ़ा; एक के बदले एक अतिरिक्त शेयर भी देगी कंपनी

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IT सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी विप्रो को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,209 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 21.3% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में टेक कंपनी को 2,646 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 22,302 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर इसमें 1% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 22,516 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सर्विसेज को सेल करने के जो पैसा कंपनी के पास आता है, उसे रेवेन्यू कहा जाता है।

हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर देगी विप्रो

IT कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। 1:1 रेश्यो का मतलब है कि एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को विप्रो के एक के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा।

विप्रो की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अपर्णा अय्यर ने कहा…

  • मैं कंपनी के रेवेन्यू, बुकिंग, ऑपरेटिंग मार्जिन, कैश फ्लो, और EPS जैसे हर पैरामीटर के ग्रोथ से खुश हूं।
  • ऑपरेशनल सुधारों के आधार पर हम अपने मार्जिन को 35 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ाया है और तिमाही आधार पर इसमें 6.8% की बढ़ोतरी हुई है।
  • हमारा ऑपरेशनल कैश फ्लो दूसरी तिमाही में शुद्ध इनकम के 132.3% पर मजबूत बना हुआ है।

एक साल में 29% बढ़ा विप्रो का शेयर विप्रो का शेयर आज (गुरुवार, 17 अक्टूबर) 0.65% की मामूली गिरावट के बाद 528.70 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर एक महीने में 4.20% गिरा है। जबकि, 6 महीने में 18.98% और एक साल में 28.51% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10.80% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.76 लाख करोड़ रुपए है।

ये खबर भी पढ़ें…

विप्रो के MD और CEO थिएरी डेलापोर्ट ने दिया इस्तीफा: कंपनी ने उनकी जगह अब श्रीनिवास पल्लिया को नियुक्त किया

विप्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थिएरी डेलापोर्ट ने 6 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया। थिएरी डेलापोर्ट की जगह कंपनी ने श्रीनिवास पल्लिया को कंपनी का नया CEO और MD बनाया है।

थिएरी डेलापोर्ट पिछले चार साल से विप्रो में थे। वर्कप्लेस के बाहर अपने पेशन को फॉलो करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने कंपनी से रिजाइन किया। थिएरी को चार साल पहले विप्रो का नेतृत्व करने के लिए फ्रांस की टेक कंपनी कैपजेमिनी से लाया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *