Winter intensifies in Rajasthan, alert issued in 5 districts | राजस्थान में तीन दिन शीतलहर का अलर्ट: जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात, आज गंगानगर-हनुमानगढ़ में बादल छाने की संभावना – Jaipur News

उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और तेज होती हवा ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है। 9 से 11 दिसंबर तक प्रदेश में शीतलहर (कोल्ड वेव) चलने की चेतावनी जारी की गई है। 11 दिसंबर को सबसे ज्यादा 5 जिलों में ठंड (कोल्ड वेव) का असर रहेगा। इन जिलों के ल

.

सभी शहरों का पारा 30 डिग्री से नीचे मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने रविवार (आज) गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में बादल छाने की संभावना जताई है। शनिवार को राजस्थान के सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही। यहां पहली बार पारा सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ।

11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान राजस्थान में शनिवार को 11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। इसमें राजधानी जयपुर भी शामिल है। यहां पहली बार पारा सिंगल डिजिट (10 डिग्री से नीचे) 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में बीती रात हल्की सर्द हवा भी चली। दिन में आसमान साफ रहा। यहां अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया।

जयपुर के अलावा कल (शनिवार) अजमेर का न्यूनतम तापमान 8.8, अलवर का 6.6, पिलानी का 6.3, सीकर का 5, बाड़मेर का 13.7, जैसलमेर का 10.2, बीकानेर का 12.2, चूरू का 5.6, गंगानगर का 8 और हनुमानगढ़ का 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शेखावाटी बेल्ट में पारा 5 डिग्री सेल्सियस आने के कारण यहां ठिठुरन बढ़ गई। यह इस सीजन का सबसे कम तापमान है।

दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे राज्य में कल सभी शहरों का मौसम बिल्कुल साफ रहा और तेज धूप रही। सर्द हवाओं के कारण कई शहरों में दिन में भी सर्दी तेज रही। हनुमानगढ़, सिरोही में पारा 25 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। सबसे अधिक तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। बीकानेर में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 28, जालोर में 28.8, जोधपुर 28.4, चित्तौड़गढ़ 28.6 और कोटा में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अब आगे क्या? जयपुर मौसम केन्द्र ने कल (सोमवार) से राजस्थान में शीत लहर (कोल्ड वेव) चलने का अलर्ट जारी किया है। इसका प्रभाव राजस्थान उत्तरी और पूर्वी जिलों में रहेगा। शेखावाटी के एरिया में 9-10 दिसंबर से तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *