Wimbledon- World number-1 Jannik Sinner reaches round of 16 | विंबलडन- वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर राउंड ऑफ 16 में पहुंचे: स्पेन के मार्टिनेज को सीधे सेट में हराया; विमेंस सिंगल्स में सबालेंका भी जीतीं

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जैनिक सिनर अब तक विंबलडन के फाइनल में भी नहीं पहुंच सके हैं। - Dainik Bhaskar

जैनिक सिनर अब तक विंबलडन के फाइनल में भी नहीं पहुंच सके हैं।

टेनिस के वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने विंबलडन के राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। उन्होंने तीसरे राउंड के मुकाबले में स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज को सीधे सेट में हरा दिया। दूसरी ओर विमेंस सिंगल्स में भी नंबर-1 एरिना सबालेंका ने अपना मैच जीतकर अगले राउंड में जगह बना ली।

सिनर ने 3 डबल फॉल्ट किए इटली के सिनर ने मार्टिनेज को 6-1, 6-3, 6-1 के अंतर से हराया। सिनर ने 3 बार अपनी सर्विस डबल फॉल्ट की और मार्टिनेज को पॉइंट्स दे दिए। मार्टिनेज ने एक भी डबल फॉल्ट नहीं किया। मेंस सिंगल्स में इटली के फ्लावियो कोबोली ने भी अगले राउंड में जगह बना ली। उन्होंने चेक रिपब्लिक के याकुब मेनसिक को 6-2, 6-4, 6-2 से हराया।

जैनिक सिनर का राउंड ऑफ 16 मैच 6 जुलाई को होगा।

जैनिक सिनर का राउंड ऑफ 16 मैच 6 जुलाई को होगा।

मेंस डबल्स में भारत के बालाजी हारे मेंस डबल्स में ब्रिटेन की वर्ल्ड नंबर-6 जोड़ी ने अगले राउंड में जगह बना ली। जो सालिसबरी और नील स्कूप्स्की की जोड़ी ने भारत के ऋत्विक चौधरी बोल्लिपाल्ली और कोलंबिया के निकोलस बारिंटोस की जोड़ी को 6-4, 7-6 (9-7) से हराकर अगले राउंड में एंट्री कर ली।

भारत के एन श्रीराम बालाजी और मेक्सिको के मिगुएल एंजल की जोड़ी को वर्ल्ड नंबर-4 जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। अर्जेंटिना के होरासियो जेबालोस और स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स ने उन्हें 6-4, 6-4 से हराकर अगले राउंड में एंट्री कर ली।

विमेंस सिंगल्स में जीतीं सबालेंका विमेंस सिंगल्स के थर्ड राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 बेलारूस की एरिना सबालेंका ने भी राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली। उन्होंने ब्रिटेन की एमा राडुकानू को 7-6 (8-6), 6-4 से हरा दिया। विमेंस सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया की डारिया कासाकिना, स्पेन की जेसिका बौजास मनेरो, स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिक, डेनमार्क की क्लारा टौसोन और रूस की मारा एंड्रिवा ने भी राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली।

एरिना सबालेंक विमेंस रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर हैं।

एरिना सबालेंक विमेंस रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *