Wimbledon: Defending champion Alcaraz off to a winning start | विंबलडन: डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज की विजयी शुरुआत: मेदवेदेव-रून उलटफेर के शिकार; सबालेंका की 50वीं जीत

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दो बार के चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन के पहले राउंड में इटली के अनुभवी खिलाड़ी फैबियो फोगनिनी को हरा कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। वहीं, ब्रिटिश क्वालिफायर ओलिवर टार्वेट भी अगले दौर में जगह बनाई है। अल्काराज को इस टूर्नामेंट में दूसरा सीड मिला है। वहीं, इटली के जैनिक सिनर पहले नंबर पर है।

22 साल के स्पेनिश खिलाड़ी अल्काराज ने चार घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में 7-5, 6-7 (5-7), 7-5, 2-6, 6-1 से जीत हासिल की। यह मैच सेंटर कोर्ट पर खेला गया, जो ग्रास पर होने वाले इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का पहला दिन था। यह 38 साल के फोगनिनी का आखिरी विंबलडन हो सकता है। वह रिटायरमेंट की योजना बना रहे हैं। फोगनिनी ने दो बार वापसी की, लेकिन अल्काराज ने अंत में अपने पक्ष में कर लिया।

अल्काराज की लगातार 19वीं जीत अल्काराज की यह लगातार 19 वीं जीत है। इस महीने की शुरुआत में फ्रेंच ओपन में जैनिक सिनर को हराकर अपना पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था और फिर ब्रिटिश ग्रास पर क्वींस का खिताब भी अपने नाम किया। अब उनका अगला मुकाबला 21 साल के टार्वेट से होगा, जिन्होंने विंबलडन में अपने पहले मैच में स्विट्जरलैंड के लिएंड्रो रीडी को

अल्काराज ने बीमार पड़े दर्शक को पानी की बोतल दी मैच के निर्णायक सेट में 15 मिनट का ब्रेक हुआ, उस दौरान धूप में बैठे एक दर्शक की तबीयत बिगड़ गई। अल्काराज ने दर्शक की मदद के लिए ठंडे पानी की बोतल दी।

सबालेंका की वर्ल्ड नंबर-1 रहते 50वीं जीत दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने विम्बलडन में बेहतरीन जीत के साथ आगाज किया है। ​खिताब की दावेदार के रूप में ग्रास कोर्ट पर उतरीं सबालेंका ने पहले राउंड में कनाडा की कार्सन ब्रेंस्टीन को लगातार सेट में 6-1, 7-5 से ​शिकस्त दी।

यह सबालेंका की वर्ल्ड नंबर-1 रहते ​हुए डब्ल्यूटीए में 50वीं जीत रही। वे ऐसा करने वाली इस सदी में नौवीं ​खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले, हिंगिस, सेरेना, डेवनपोर्ट, जस्टिन हेनिन, वोज्नियाकी, अजारेंका, बार्टी और स्वातेक ने ऐसा किया। ताकतवर सर्विस और बेहतरीन ग्राउंडस्ट्रोक जमाकर सबालेंका ने एक घंटे 13 मिनट में जीत दर्ज की। यह उनकी इस साल की 43वीं जीत है। वे साल 2023 के बाद इस ग्रैंड स्लैम में हिस्सा ले रही हैं।

डेनियल मेदवेदेव और आठवीं सीड होल्गर रून पहले राउंड में उलटफेर का शिकार हुए डेनियल मेदवेदेव और टूर्नामेंट के आठवीं सीड होल्गर रून पहले राउंड में उलटफेर का शिकार हुए। रून को निकोलस जैरी ने 4-6, 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 और मेदवेदेव को बेंजामिन बोंजी ने 7-6, 3-6, 7-6, 6-2 से हराया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *