will rain Jhajjar today farmer need wheat water wheather Update | झज्जर में आज होगी बारिश: शीतलहर से बढ़ेगी ठंड तापमान में होगी गिरावट, खेती के लिए मददगार – Jhajjar News


झज्जर क्षेत्र में खेताें में लहलहाती गेहूं की फसल।

हरियाणा के झज्जर में मौसम विभाग के अनुसार आज रात में बारिश होगी। बारिश के कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। झज्जर के ग्रामीण क्षेत्र में बारिश ज्यादा होने के आसार हैं। झज्जर में तापमान में भी गिरावट होगी। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट

.

किसानों को सता रहा ओलावृष्टि का डर इस समय होने वाली बारिश के साथ अधिकांश क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी होती है जिसका भय भी किसानों के मन में है क्योंकि सरसों की फसल अब पकाई की ओर अग्रसर है और ओलावृष्टि के कारण सरसों की फसल में नुकसान हो जाएगा।

अगले दो दिन तक चलेगी शीतलहर मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश होगी और इसके साथ ही तापमान में गिरावट आएगी। बारिश होने के बाद अगले दो से तीन दिन तक शीतलहर चलेगी जिसके कारण लोगों की ठिठुरन बढ़ने वाली है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *