सरगुजा जिले के ग्राम जोरी ने युवक ने अवैध संबंध की शंका पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक ने अपने छोटे भाई को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का छोटे भाई के साथ अवैध संबंध है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर
.
जानकारी के मुताबिक, धौरपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरी निवासी बंधु राम कोरवा (30) को शक था उसकी पत्नी अनीता कोरवा (26) का अवैध संबंध उसके छोटे भाई के साथ है। इस शंका को लेकर उसका पत्नी के साथ पहले विवाद भी हुआ था। 17 दिसंबर की रात करीब 8 बजे बंधु राम ने अपने छोटे भाई को मारने की कोशिश की, लेकिन वह घर से भाग गया।
पत्नी को बेदम पीटा, मौत भाई के भाग जाने के बाद भाग जाने के बाद बंधु राम कोरवा ने पत्नी अनिता की जलती हुई लकड़ी से बेदम पीटा। मारपीट से अनिता बेहोश होकर गिर गई तो उसे उसी हालत में छोड़कर बंधु राम चला गया। सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट की वजह से अनिता कोरवा की मौत हो गई।
आरोपी पति गिरफ्तार घटना की सूचना आरोपी बंधु राम कोरवा ने स्वयं गांव के लोगों को दी। सूचना पर धौरपुर थाना प्रभारी अश्विनी दीवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने आरोपी बंधु राम कोरवा को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसने अवैध संबंध के शक पर पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।