Wife murdered for a plot in Aligarh | अलीगढ़ में प्लाट के लिए की पत्नी की हत्या: हत्या करके भागा नहीं पति, पुलिस को फोन करे कहा-लाश ले जाओ; कबाड़ का काम करता है आरोपी – Aligarh News


राबिया के नाम पर दो प्लाट थे। जिसके कारण उसके पति ने उसकी हत्या कर दी है।

अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने संपत्ति के विवाद में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद अरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और कहा कि पत्नी की हत्या कर दी है। आकर लाश ले जाओ।

.

आरोपी की बात सुनकर पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल क्षेत्रिय पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर देखा तो महिला की लाश उसके बेड पर पड़ी हुई थी और आरोपी वहीं पर बैठा हुआ था। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

16 साल पहले हुआ था निकाह

रोरावर थाना क्षेत्र के आसिफ बाग नीवरी निवासी इरफान का निकाह 16 साल पहले हाथरस के नगला भीका निवासी राबिया (45) के साथ हुआ था। इरफान और राबिया के तीन बच्चे भी हैं और वह सभी साथ में रहते थे। इरफान कबाड़ का काम करता था।

घटना 18 अक्टूबर की रात की है। दोनों पति पत्नी के बीच प्लाट बेंचने को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के दिन आरोपी पति पहले अपने तीनों बच्चों को पड़ोस में ही रहने वाले भाई के घर छोड़ आया था। इसके बाद उसने पत्नी से झगड़ा शुरू किया। जब वह नहीं मानी तो आरोपी ने हत्या कर दी।

प्लाट नहीं बेंच रही थी, इसलिए मारा

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी पति इरफान को अपने साथ थाने ले आर्इ और पूछताछ शुरू की। जिस पर आरोपी ने बताया कि वह कबाड़ का काम करता था। इन दिनों उसे रुपयों की जरूरत थी और उसकी पत्नी के नाम पर 50-50 गज के दो प्लाट थे।

वह लगातार अपनी पत्नी से कह रहा था कि एक प्लाट को बेंचकर उसे रुपए दे दे। लेकिन राबिया प्लाट बेंचने को तैयार नहीं हो रही थी। घटना के पहले भी वह प्लाट बेंचने की बात कह रहा था, लेकिन राबिया नहीं मानी और उसे भला बुरा कहने लगी। जिसके कारण उसे गुस्सा आई और उसने राबिया की हत्या कर दी।

मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

महिला हाथरस की रहने वाली थी। हत्या की सूचना मिलने पर उसके मायके पक्ष के लोग भी अलीगढ़ आ गए और उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि राबिया की हत्या तीन लोगों ने मिलकर की है, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक को ही गिरफ्तार किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे अपनी मर्जी से तहरीर लिखवाई है और उनकी मूल तहरीर को बदलवा दिया।

एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि प्रॉपर्टी के विवाद में आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की है। मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *