Wife fell from the bike, got crushed by the track death in sasaram | बाइक से गिरी पत्नी, ट्रैक ने कुचला…मौत: रोहतास में पति के साथ लौट रही थी, गुस्साए लोगों ने घटना के बाद एनएच किया जाम – Sasaram News

रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ के पास शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। बताया जाता है कि कैमूर जिला अंतर्गत सबार थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले चंचल कुमार अपनी पत्नी तेतर देवी को सासाराम से अपने

.

दंपती गिरधरिया मोड़ पहुंचे और राष्ट्रीय राज्य मार्ग दो पर बन रहे ओवर ब्रिज के पास डायवर्सन से गुजर रहे थे। सड़क खराब होने के वजह से उसकी पत्नी बाइक से सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस दुर्घटना में पति बाल बाल बच गया।

हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग दो के एक तरफ का लेन जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ भाग गया। पुलिस ने मौके से ट्रक जब्त कर लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *