रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ के पास शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। बताया जाता है कि कैमूर जिला अंतर्गत सबार थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले चंचल कुमार अपनी पत्नी तेतर देवी को सासाराम से अपने
.
दंपती गिरधरिया मोड़ पहुंचे और राष्ट्रीय राज्य मार्ग दो पर बन रहे ओवर ब्रिज के पास डायवर्सन से गुजर रहे थे। सड़क खराब होने के वजह से उसकी पत्नी बाइक से सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस दुर्घटना में पति बाल बाल बच गया।

हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग दो के एक तरफ का लेन जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ भाग गया। पुलिस ने मौके से ट्रक जब्त कर लिया है।