Wife accused of murdering husband arrested in Surguja | सरगुजा में पति की हत्या की आरोपी पत्नी गिरफ्तार: विवाद के बाद टांगी मारकर कर दी थी हत्या, दो दिनों बाद पकड़ी गई – Ambikapur (Surguja) News

सरगुजा के मैनपाट में पति की टांगी मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को तीन दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पत्नी ने बताया कि पति उसपर अवैध संबंध को लेकर शक करता था और मारपीट करता था। दोनों ने साथ में शराब पी और विवाद होने पर पत्

.

जानकारी के मुताबिक, कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत ग्राम नर्मदापुर में नईहारो मांझी (22) ने अपने पति बली राम मांझी (26) की 24 दिसंबर की रात कीब 11 बजे टांगी से गले एवं कनपटी में टांगी से कई वार किया। पति बेहोश होकर गिर गया तो नईहारो माझी भाग निकली। अत्यधिक खून बह जाने के कारण बली राम माझी की मौत हो गई।

टांगी मारकर कर दी थी पति की हत्या

टांगी मारकर कर दी थी पति की हत्या

फरार महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना की सूचना पर 25 दिसंबर को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। बली राम माझी एवं उसकी पत्नी नईहारो दोनों अलग रहते थे। नईहारो के फरार होने के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का संदेही होने के कारण उसकी तलाश कर रही थी।

पुलिस द्वारा फरार नईहारो माझी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने नईहारो माझी को मैनपाट क्षेत्र के ही ग्राम कंडराजा से गिरफ्तार किया है। वह एक कोरवा ग्रामीण के घर छिपी थी।

अवैध संबंध का शक करता था पति पुलिस पूछताछ में नईहारो माझी ने पुलिस को बताया कि उसका पति बली राम उसपर अवैध संबंध होने का शक करता था। शादी के तीन सालों बाद भी उनकी संतान नहीं हुई थी। इसे लेकर वह हमेशा धमकी देता था कि वह दूसरी शादी कर लेगा।

इसे लेकर 24 दिसंबर की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ तो उसने टांगी से बली राम माझी पर कई बार वार कर दिया। घटना के बाद वह फरार होकर छिपकर रह रही थी।

सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बताया कि कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपी नईहारो माझी के खिलाफ धारा 103(1) का अपराध दर्ज किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *