WI Vs ENG 3rd ODI Match Photos; Alzarri Joseph | Shaine Hope | अल्जारी जोसेफ पर 2-मैच का प्रतिबंध, कप्तान से बहस की: मैदान भी छोड़ा था, विंडीज टीम 10 फील्डर्स के साथ खेलती रही

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ 2 मैच के लिए बैन कर दिए गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने फील्ड प्लेसमेंट को लेकर कप्तान शाई होप के साथ बहस करने के लिए उन पर प्रतिबंध लगाया है। 27 साल के तेज गेंदबाज जोसेफ मैच के बीच में मैदान छोड़कर बाहर भी चले गए थे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गुरुवार को एक बयान में कहा- जोसेफ का व्यवहार CWI के प्रोफेशनलिज्म के स्टैंडर्ड के अनुरूप नहीं था। CWI के क्रिकेट डायरेक्टर माइल्स बैसकॉम्ब ने कहा, ‘अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज की कोर वैल्यू के अनुरूप नहीं था। इस तरह के व्यवहार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।’

विंडीज क्रिकेट ने X पोस्ट के जरिए अल्जारी जोसेफ को सस्पेंड करने का ऐलान किया।

विंडीज क्रिकेट ने X पोस्ट के जरिए अल्जारी जोसेफ को सस्पेंड करने का ऐलान किया।

जोसेफ ने कप्तान, टीम और फैंस से माफी मांगी CWI के स्टेटमेंट में जोसेफ के माफीनामे को भी शामिल किया गया, इसमें जोसेफ के हवाले से कहा गया, ‘मैं मानता हूं कि मेरे जुनून मुझ पर हावी हो गया। मैंने कप्तान शाई होप और अपने साथियों और प्रबंधन से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है। मैं वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी अपनी ईमानदारी से माफी मांगता हूं, यह समझें कि निर्णय में थोड़ी-सी भी चूक का दूरगामी प्रभाव हो सकता है और मुझे किसी भी निराशा के लिए गहरा खेद है।

जोसेफ ने कप्तान, टीम और फैंस से माफी मांगी।

जोसेफ ने कप्तान, टीम और फैंस से माफी मांगी।

क्या है पूरा मामला? तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को वेस्टइंडीज-इंग्लैंड तीसरे वनडे के दौरान कप्तान शाईं होप से बहस करते देखा गया। वे कप्तान शाईं होप द्वारा सेट की गई फील्डिंग से सहमत नहीं थे, जब उन्होंने कप्तान से इसे बदलने की बात कहीं तो होप ने मना कर दिया। जिससे वे गुस्सा होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद एक ओवर तक 10 फील्डर्स के साथ वेस्टइंडीज टीम खेलती रही। हालांकि, बाद में वे मैदान पर वापस आ गए।

देखिए फोटोज…

फील्ड सेट को लेकर अल्जारी जोसेफ ने कप्तान से अपनी नाराजगी जताई।

फील्ड सेट को लेकर अल्जारी जोसेफ ने कप्तान से अपनी नाराजगी जताई।

कप्तान से बहस करते हुए अल्जारी जोसेफ।

कप्तान से बहस करते हुए अल्जारी जोसेफ।

गुस्से में मैदान से बाहर गए जोसेफ।

गुस्से में मैदान से बाहर गए जोसेफ।

जोसेफ ने मैच में 2 विकेट झटके अल्जारी जोसेफ ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने एक मेडन के सहारे 45 रन देकर 2 विकेट झटके।

————————————————-

वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता तीसरा वनडे

वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही कैरेबियाई टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। विंडीज ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता था, जबकि दूसरे में 5 विकेट से गंवाया था। अब दोनों टीमों के बीच 9 नवंबर से 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *