Wi-Fi will be available in Air India’s domestic flights | एअर इंडिया की डोमेस्टिक फ्लाइट में मिलेगा वाई-फाई: फ्लाइट में इंटरनेट सर्विस देने वाली देश की पहली एयरलाइन, अभी इसे फ्री में एक्सेस कर सकेंगे

मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एअर इंडिया की कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट्स में अब वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। फिलहाल ये सर्विस एयरबस A350, बोइंग 787-9 और कुछ A321neo विमानों में ही मिलेगी। एअर इंडिया डोमेस्टिक फ्लाइट में वाई-फाई इंटरनेट सर्विस देने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है।

इंट्रोडक्टरी पीरियड के लिए वाई-फाई फ्री है और समय के साथ धीरे-धीरे इसे बेड़े के अन्य विमानों में शामिल किया जाएगा। इन-फ्लाइट वाई-फाई 10,000 फीट से ऊपर होने पर एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट करने की अनुमति देगा। ये सर्विस सैटेलाइट कनेक्टिविटी और गवर्नमेंट रेस्ट्रिक्शन्स जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करेगी।

अभी तक वाई-फाई सर्विस एयरबस ए350, चुनिंदा एयरबस ए321 नियो और बोइंग बी787-9 विमानों में पायलट प्रोग्राम के तहत इंटरनेशनल रूट पर दी जा रही थी। सक्सेसफुल पायलट रन के बाद अब इस सर्विस को डोमेस्टिक रूट पर शुरू किया जा रहा है।

3 स्टेप में वाई-फाई एक्सेस करने की प्रोसेस

  • डिवाइस में वाई-फाई ऑन करने के बाद एअर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क सिलेक्ट करें
  • नेटवर्क सिलेक्ट करने के बाद डिवाइस के ब्राउजर में एअर इंडिया पोर्टल ओपन होगा
  • पीएनआर और लास्ट नेम जैसी जानकारी भरने के बाद इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *