who will replace virat rohit and jadeja T20I Yashsvi Jaiswal Shubman Gill Washington Sundar | कौन लेगा विराट, रोहित और जडेजा की जगह: ओपनिंग के लिए 5 दावेदार; सुंदर और साई किशोर कर सकते हैं जड्डू को रिप्लेस

स्पोर्ट्स डेस्क22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर वापसी कर चुकी है। 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर इंडियन क्रिकेट के 3 दिग्गजों रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास भी ले लिया।

ऐसे में जानना बेहद जरूरी है कि इन प्लेयर्स की जगह कौन ले सकता है? स्टोरी में आगे हम तीनों प्लेयर्स के 5-5 ऑप्शन जानेंगे, जो इंटरनेशनल और IPL दोनों लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शुरुआत जडेजा से…

1. रवींद्र जडेजा: 500+ रन और 50+ विकेट लिए
रवींद्र जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया। उन्होंने 2009 में ही भारत के लिए पहला टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला। जडेजा ने 74 टी-20 खेलकर संन्यास लिया, इनमें उन्होंने 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। वर्ल्ड कप के 30 मैचों में जडेजा ने 130 रन बनाने के साथ 22 विकेट लिए।

जडेजा टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेले। लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ लेफ्ट हैंड से बैटिंग भी करते हैं। टीम इंडिया को उनकी सबसे बड़ी कमी फील्डिंग में नजर आएगी, वह टीम के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो फील्डिंग से गेम पलटने की काबिलियत रखते थे।

कौन करेगा जडेजा को रिप्लेस?
अक्षर पटेल वैसे तो जडेजा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में भारत इन दोनों प्लेयर्स के साथ सभी मैच खेलने उतरा। ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया आगे भी 2 स्पिन ऑलराउंडर्स को मौका दे सकती है। इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पंड्या फिलहाल जेडजा के बेस्ट रिप्लेसमेंट नजर आ रहे हैं।

  • सुंदर: भारत के लिए 43 टी-20 खेल चुके हैं, राइट आर्म ऑफ स्पिन के साथ लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते हैं। पावरप्ले में नई बॉल से बैटर्स को परेशान करते हैं और लम्बे समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं। तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और फिलहाल जिम्बाब्वे से टी-20 खेलते हुए भी नजर आएंगे। जड्डू के बेस्ट रिप्लेसमेंट फिलहाल सुंदर ही नजर आ रहे हैं।
  • क्रुणाल: IPL के अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ लेफ्ट हैंड से ही बैटिंग करते हैं। नई गेंद के साथ मिडिल और डेथ ओवर्स में भी विकेट निकालते हैं। बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के साथ पारी संभालने की काबिलियत भी है।

IPL स्टार्स भी कर सकते हैं जड्डू को रिप्लेस

  • साई किशोर: तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर नई गेंद से बॉलिंग फेंकने के एक्सपर्ट हैं। वह एशियन गेम्स में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं। फिलहाल IPL में गुजरात टाइटंस के लिए अपनी काबिलियत दिखा रहे हैं। बैटिंग भी कर लेते हैं।
  • शाहबाज अहमद: RCB और SRH के लिए IPL में शाहबाज पिंच हिटर का काम कर चुके हैं। लेफ्ट आर्म स्पिन के कारण टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं।
  • महिपाल लोमरोर: RCB के लिए पिछले IPL में बेहतरीन बैटिंग करने वाले लोमरोर लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण बॉलिंग का कम मौका मिला, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। स्पिन बॉलिंग के साथ फिनिशर की भूमिका में भी इन्हें तैयार किया जा सकता है।
  • मानव सुथार, मुशीर खान, सौम्य पांडे और मनिमरण सिद्धार्थ जैसे युवा भी जडेजा की जगह लेने की दावेदारी लगातार पेश कर रहे हैं।

2. रोहित शर्मा: टी-20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर
​​​​​
रोहित शर्मा ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया। इसी मुकाबले में युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में 6 बॉल पर 6 सिक्स लगा दिए। भारत इस टूर्नामेंट को जीता भी था। रोहित ने वर्ल्ड कप जीतने के साथ अपना करियर शुरू किया और इसी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप जीतकर करियर पर विराम भी लगाया।

रोहित टी-20 के टॉप रन स्कोरर रहे, उन्होंने 4231 रन बनाए। वर्ल्ड कप में भी वह विराट के बाद दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे। रोहित ने अपनी अटैकिंग बैटिंग और विस्फोटक पारियों से 5 सेंचुरी लगाईं। पिछले वर्ल्ड कप में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाकर मजबूत स्कोर की नींव रखी थीं।

रोहित की बैटिंग के रिप्लेसमेंट तो शायद मिल जाएंगे, लेकिन टी-20 में टीम इंडिया उनकी कप्तानी को सबसे ज्यादा मिस करेगी। क्योंकि रोहित भले ही टेस्ट में कप्तान कोहली और वनडे में कप्तान धोनी जैसी छाप न छोड़ पाए हों, लेकिन टी-20 में उन्होंने अपनी लीडरशिप की नई पहचान बना दी।

कौन करेगा रोहित को रिप्लेस?

  • यशस्वी जायसवाल: वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया का हिस्सा रहे 22 साल के यशस्वी जायसवाल भारत के लिए 17 टी-20 खेल चुके हैं। उन्होंने एक सेंचुरी के साथ 500+ रन बनाए हैं। रोहित की ही तरह अटैकिंग बैटिंग करते हैं और उन्हीं की घरेलू टीम मुंबई से घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं। फिलहाल रोहित के बेस्ट रिप्लेसमेंट हैं।
  • ईशान किशन: विस्फोटक लेफ्ट हैंड विकेटकीपर बैटर किशन भारत के लिए 32 टी-20 खेल चुके हैं। 2021 में वह टी-20 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी खेले। BCCI उन्हें लगातार मौके दे रही है, अगर यशस्वी फ्लॉप हुए तो ईशान ही अगले दावेदार होंगे।
  • केएल राहुल: भारत के लिए 2 टी-20 शतक लगा चुके राहुल इन दिनों इस फॉर्मेट में धीमी बैटिंग करने लगे हैं। इसी कारण 2021 और 2022 में लगातार 2 वर्ल्ड कप खेलने के बाद उन्हें 2024 में टीम से बाहर रखा गया। अगर राहुल फिर से अटैकिंग बैटिंग शुरू कर देते हैं तो टीम इंडिया को उनसे बेहतर ओपनर मिल ही नहीं सकता।

IPL स्टार्स भी कर सकते हैं रोहित को रिप्लेस

  • अभिषेक शर्मा: IPL में अपनी छाप छोड़ने वाले SRH के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा पिछले टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 204.22 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया। लेफ्ट हैंड बैटिंग के साथ वह स्पिन बॉलिंग भी कर लेते हैं। फिलहाल जिम्बाब्वे में अपनी काबिलियत दिखाते नजर आएंगे।
  • पृथ्वी शॉ: 2018 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ से भारतीय टीम को बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन वह उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। हालांकि, पिछले एक साल में उन्होंने सुधार करते हुए घरेलू क्रिकेट में रन बनाना शुरू कर दिया है। अटैकिंग बैटिंग में पृथ्वी का भी कोई तोड़ नहीं, अगर वह अपनी फिटनेस और फॉर्म मैंटेन कर सके तो टी-20 टीम में जगह बना सकते हैं।
  • संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन और प्रभसिमरन सिंह भी रोहित की जगह टी-20 में भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।

3. विराट कोहली: वर्ल्ड कप के टॉप रन स्कोरर
विराट, नाम जितना बड़ा है, टीम इंडिया के लिए काम भी उतना ही बड़ा किया। जिम्बाब्वे दौरे पर 12 जून 2010 को टी-20 डेब्यू किया। 2012 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला, पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग फिफ्टी लगाई। तब से हर वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया, 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, लेकिन टीम उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सकी और खिताब से दूर रही।

टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास की बेस्ट टीम अगर बनेगी, तो उसमें पहला नाम विराट का ही होगा। 2022 में खराब फॉर्म होने के बावजूद टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे। इस बार पूरे टूर्नामेंट में नहीं चले, लेकिन फाइनल में जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब 76 रन बनाए और उस स्कोर तक पहुंचाया, जहां जीत की उम्मीद की जा सकती थी। वह अपने आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द फाइनल बने और भारत की वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपना टी-20 करियर वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर बन कर खत्म किया।

विराट जितना अनुभव और मुश्किल सिचुएशन में टीम को संभालने वाला बैटर सदी में 1-2 बार ही आता है। टीम इंडिया उनकी जगह किसी बैटर शामिल जरूर कर लेगी, लेकिन वह खिलाड़ी उनकी तरह टीम को मुश्किलों से निकाल पाएगा या नहीं? इस सवाल का जवाब आने वाले सालों में ही पता चल पाएगा।

कौन करेगा विराट को रिप्लेस?

  • शुभमन गिल: कोहली जैसी क्लास बैटिंग की बराबरी इस वक्त अगर कोई कर सकता है तो वह शुभमन ही हैं। 24 साल के गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह स्थापित कर चुके हैं। टी-20 में तो उनके नाम एक सेंचुरी भी हैं और फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया को लीड करते नजर आएंगे। IPL में कोहली के शतकों के पीछे तो वह पड़ ही चुके हैं, देखना होगा कि वह टी-20 इंटरनेशनल में कोहली की जगह भर पाते हैं या नहीं?
  • ऋतुराज गायकवाड: कोहली के नाम के साथ जिम्मेदारी सबसे पहले आती है। यह काम गायकवाड पिछले कुछ सालों से IPL में CSK के लिए कर चुके हैं। उनकी ही कप्तानी में भारत ने पिछले साल एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। गायकवाड भी भारत के लिए टी-20 शतक लगा चुके हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ नंबर-3 पर खेलते नजर आएंगे।
  • श्रेयस अय्यर: कोहली की तरह मिडिल ऑर्डर में भरोसेमंद बैटिंग करते हैं और पिछले सीजन KKR को IPL जिताने वाले कप्तान भी बने। टीम इंडिया वैसे तो श्रेयस को अब टी-20 टीम से बाहर कर चुकी है, लेकिन कोहली जितना अनुभव और भरोसा चाहिए तो श्रेयस का ऑप्शन भी अच्छा है।

IPL स्टार्स भी कर सकते हैं कोहली को रिप्लेस

  • रियान पराग: IPL में राजस्थान के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस से टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रियान पराग जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का हिस्सा हैं। नंबर-4 पर उन्होंने RR को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला, जिस कारण उन पर भरोसा किया जा सकता है। जिम्बाब्वे दौरे पर अगर पराग सफल हुए तो उन्हें आगे भी मिडिल ऑर्डर में मौके दिए जा सकते हैं
  • तिलक वर्मा: MI के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक ने पिछले 2 साल में तेजी से अपना गेम सुधारा। वह पिछले साल एशिया कप स्क्वॉड का भी हिस्सा रहे। ऑफ स्पिन बॉलिंग कर लेते हैं और टीम इंडिया अगर कोहली की जगह विस्फोटक बैटर को फिट करना चाहती है तो इनसे बेहतर ऑप्शन नहीं हो सकता।
  • अंगकृष रघुवंशी, नेहल वाधेरा, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार और रमनदीप सिंह जैसे कुछ सितारे भी रेस में हैं। लेकिन कोहली जैसे वर्ल्ड कप सुपरस्टार को रिप्लेस करने में BCCI को सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ जाएगी।

​​​​ग्राफिक्स: महेश वर्मा

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *