While removing the iron rods, the roof collapsed, 3 people jumped into the well to save them | हिसार में मलबे के नीचे दबकर मजदूर की मौत: सरिया निकालते वक्त छत टूटकर गिरा, बचाने के लिए कूएं में कूदे 3 लोग – Hansi News

बूस्टिंग स्टेशन को तोड़ने का किया जा रहा काम

हिसार में बूस्टिंग स्टेशन को तोड़कर सरिया निकालते वक्त एक मजदूर मलबे सहित नीचे गिर गया। मलबे के नीचे दबने के कारण उसकी मौत हो गई। आस पास के लोगों ने बूस्टिंग स्टेशन के भीतर उतर कर मजदूर को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

हिसार जिले के हांसी में मॉडल टाऊन के समीप पुराने बूस्टिंग स्टेशन के जगह नया कम्युनिटी सेंटर बनाया जाना है। उसी को तोड़ने का काम चल रहा था, जिसमें शाम को 5 करीब 2 मजदूर स्टेशन को तोड़ कर उसमें से सरिया निकाल रहे थे। तभी अचानक से मलबा भरभरा कर नीचे गिर गया और उसी के नीचे मजदूर दब गया।

बूस्टिंग स्टेशन

बूस्टिंग स्टेशन

मृतक की पहचान दीपक निवासी ढाणी पीरांवली के रूप में हुई है। दीपक के 3 बच्चे हैं- 2 लड़कियां और 1 लड़का। सभी बच्चे छोटे हैं। दीपक 5 सालों से मजदूरी कर रहा था। वह 3 भाइयों में से सबसे छोटा था।

मृतक मजदूर दीपक

मृतक मजदूर दीपक

बताया जा रहा है कि मज़दूर की छत पर चढ़ा हुआ था और सरिए को काट रहा था। सरिया काटते समय अचानक से मजदूर ऊपर से नीचे कुएं में गिर गया और उसके ऊपर लेंटर का मलबा गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक दीपक के हाथ पर बना टैटू का निशान

मृतक दीपक के हाथ पर बना टैटू का निशान

वहीं घटना के वक्त मौके पर मौजूद प्रदीप गुज्जर कुएं में उतर गए। उन्होंने मजदूर को बचाने का काफी प्रयास किया जिसमें उनको भी पैर में चोट लगी है। प्रदीप ने बताया कि ठेकेदार को जेसीबी के जरिए उसे तोड़वाने का काम किया जाना चाहिए था। क्योंकि काफी पुराना होने के चलते उसके छत का लिंटर काफी कमजोर हो गया था।

घटना के बारे में जानकारी देते प्रदीप गुज्जर

घटना के बारे में जानकारी देते प्रदीप गुज्जर

घटना के वक्त मौके पर मौजूद 3 लोग तुरंत कुएं में नीचे उतर गए। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से मजदूर को बाहर निकाला गया, घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मजदूर को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने उसे सुबह लेबर चौक से लेकर आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *