वेस्ट हल्के में चुनावों को लेकर कोड अॉफ कंडक्ट लागू है, लेकिन आरोपियों में पुलिस नाम का कोई डर नहीं है। बस्ती शेख से सटे दशहरा ग्राउंड के पास स्थित चोपड़ा कॉलोनी में गुंडागर्दी दिखाई दी। जब रविवार की शाम को सिक्योरिटी गार्ड ने अज्ञात युवकों को कॉलोन
.
सिक्योरिटी गार्ड ने जब बचाव के लिए हाथ आगे किया तो उसकी अंगुलियां कट गई। हमले की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिक्योरिटी गार्ड के चिल्लाने का शोर सुनकर कॉलोनी के लोग इकट्ठे हो गए। इतने में आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
पीड़ित रणजीत सिंह ने बताया कि वह रविवार की शाम को अपनी ड्यूटी पर तैनात था। तभी कुछ अज्ञात युवक बाग-बार कॉलोनी के आस पास घूम रहे थे और हुल्लड़बाजी कर रहे थे। फिर वह कॉलोनी में घुसने लगे तो उन्होंने मना कर दिया। इतने में गुस्से में आए युवकों ने उसे मारना शुरू कर दिया और तेजधार हथियार से वार किया। नवीन कौशल ने बताया कि कॉलोनी वालों ने मिल कर सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड रखा है। लेकिन आरोपियों को तो पुलिस का डर ही खत्म हो चुका है। तभी ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।