Western Railway earned record breaking income in 15 days | पश्चिम रेलवे की 15 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई: दिवाली-छठ पर 104 ट्रेनों से 1.60 लाख यात्री गांव गए, सामान्य टिकट से ही 3.97 करोड़ कमाए – Gujarat News

104 में से एक तिहाई ट्रेनें अनारक्षित चलाई गई थीं।

इस बार दिवाली और छठ के अवसर पर रेलवे ने एेसा क्राउड मैनेजमेंट किया कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक अकेले उधना स्टेशन से 104 ट्रेनें चलाई गईं, जिनमें से 44 ट्रेनें हॉलिडे स्पेशल थीं। इनमें से लगभग एक तिहाई पूरी तरह से अनारक्षित ट

.

इन ट्रेनों से बिना किसी व्यवधान के 1.60 लाख यात्रियों को उनके गांव रवाना कर दिया। इस दौरान सबसे ज्यादा 31000 यात्री 3 नवंबर को रवाना किए गए। रेलवे के इस मैनेजमेंट की सराहना केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 3 नवंबर को उधना से कुल 31 हजार यात्रियों को छठ के लिए रवाना किया गया, क्राउड मैनेजमेंट टीम को बधाई।

उधना स्टेशन से छठ के लिए सबसे अधिक 31 हजार यात्री 3 नवंबर को गए।

उधना स्टेशन से छठ के लिए सबसे अधिक 31 हजार यात्री 3 नवंबर को गए।

इस बार दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने 15 अक्टूबर से उधना स्टेशन से जयनगर, छपरा, मऊ, कटिहार, वाराणसी, फतेहपुर, पुरी, दानापुर, भागलपुर, सूबेदारगंज, बक्सर, प्रयागराज, मेंगलुरु, गोरखपुर, बराैनी, गाजीपुर और ब्रह्मपुर जैसे गंतव्यों के लिए स्पेशल और अनारक्षित ट्रेनें चलीं।

क्राउड मैनेजमेंट के लिए उठाए गए ये कदम पश्चिम रेलवे ने 8 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोक दी है। इससे भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की आवाजाही आसान की गई। सामान ले जाने के लिए फ्री अलाउंस नियम का सख्ती पालन किया। सुरक्षा के लिए उधना स्टेशन पर 41 अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ, 85 आरपीएफ स्टाफ, 140 जीआरपी के जवान और 60 आरएसपीएफ के जवान तैनात किए गए।

उधना स्टेशन पर 41 अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ तैनात किया गया था।

उधना स्टेशन पर 41 अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ तैनात किया गया था।

स्टेशन पर उपलब्ध कराई गईं सुविधाएं सूरत से उधना तक दो शिफ्टों में 50 लाइसेंस सहायक तैनात किए गए। प्रमुख स्थानों पर विशेष ट्रेनों को प्रदर्शित करने वाले सूचना बैनर आदि लगाए गए हैं। उधना स्टेशन के सभी प्रवेश/निकास द्वारों पर 20-40 टिकट चेकिंग स्टाफ चौबीसों घंटे के लिए तैनात किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया में विशेष रूप से त्योहार टिकट खिड़की बनाई गई है। 15 शिफ्टों में 5 अतिरिक्त टिकट काउंटर चलाए जा रहे। त्योहार में अतिरिक्त 3 नाइट शिफ्ट भी होंगी।

क्राउड मैनेजमेंट की रेल मंत्री ने की तारीफ उधना स्टेशन पर जिला प्रशासन और रेलवे क्राउड मैनेजमेंट की टीम सक्रिय रही, जिससे हमने दिवाली और छठ के अवसर 24 अक्टूबर से 4 नवंबर के दौरान बिना किसी अप्रिय घटना के पूरी सतर्कता के साथ लगभग 1.60 लाख लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया। इस दौरान उधना से कुल 104 ट्रेनें चलाईं, जिनमें 44 स्पेशल ट्रेनें थीं। इनमें से एक तिहाई ट्रेनें अनारक्षित थीं। -विनीत अभिषेक, सीपीआरओ, पश्चिम रेलवे

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *