West Indies team announced for Test series against India | भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित: तेजनारायाण चंद्रपॉल और एलिक एथनाज की वापसी; सीरीज 2 अक्टूबर से

स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण को भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम में मौका मिला है। - Dainik Bhaskar

शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण को भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम में मौका मिला है।

भारत के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी टीम घोषित कर दी है। रोस्टन चेज की कप्तानी वाली टीम में 15 मेंबर्स को चुना गया। एलिक एथनाज और दिग्गज शिवनारायाण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल की टीम में वापसी हुई। वहीं खैरी पियरी को पहली बार स्क्वॉड में जगह मिली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होमग्राउंड पर 3-0 की हार झेलने वाली वेस्टइंडीज टीम से क्रैग ब्रैथवेट, कीसी कार्टी, मिकाइल लुईस और जोहान लैन को जगह नहीं मिली। सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी। अहमदाबाद और नई दिल्ली में दोनों मुकाबले खेले जाएंगे।

7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज टीम 7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ रही है। टीम ने 2018 में आखिरी सीरीज 2-0 से गंवाई थी। यह सीरीज मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल में भारत की पहली होम सीरीज है, वहीं वेस्टइंडीज की घर से बाहर पहली सीरीज।

अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से पहला टेस्ट शुरू होगा। वहीं 10 अक्टूबर से नई दिल्ली में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड 23 सितंबर तक रिलीज किया जा सकता है। शुभमन गिल ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

शमार जोसेफ पहली बार भारत में टेस्ट खेलते नजर आएंगे।

शमार जोसेफ पहली बार भारत में टेस्ट खेलते नजर आएंगे।

स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत किया वेस्टइंडीज के स्क्वॉड में बल्लेबाज चंद्रपॉल और एथनाज की वापसी हुई। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर खैरी पियरी को पहली बार मौका मिला। वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में उन्होंने महज 13.56 की औसत से 41 विकेट लिए थे।

डैरेन सैमी बोले- भारत में खेलना बड़ा चैलेंज वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा, ‘भारत और उपमहाद्वीप में टेस्ट खेलना हमेशा ही चैलेंजिंग रहा है। हमने कंडीशन के हिसाब से ही टीम का सिलेक्शन किया। तेजनारायाण को शामिल कर हमने बैटिंग बढ़ाने पर जोर दिया है।’

एलिक एथनाज की भी वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है।

एलिक एथनाज की भी वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है।

24 सितंबर को भारत पहुंचेगी वेस्टइंडीज टीम कैरेबियन टीम 22 सितंबर को वेस्टइंडीज से निकलेगी और 24 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचेगी। यहां 2 दिन रेस्ट के बाद टीम प्रैक्टिस शुरू कर देगी। दूसरी ओर टीम इंडिया के कुछ टेस्ट प्लेयर्स इन दिनों एशिया कप खेल रहे हैं। जिसका फाइनल 28 सितंबर को होना है। इसके 3 दिन बाद ही टीम को वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलनी है।

वेस्टइंडीज ने भारत में पिछली टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाई थी।

वेस्टइंडीज ने भारत में पिछली टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाई थी।

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, केवलोन एंडरसन, शाई होप, जोन कैंपबेल, एलिक एथनाज, टेविन इमलाक, जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, खैरी पियरी और जोमेल वारिकन।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *