West Bengal SSC Scam Update; SC DY Chandrachud | Mamata Banerjee TMC | बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला, SC बोला- यह व्यवस्थागत धोखाधड़ी है: आज नौकरियों की कमी है, अगर जनता का भरोसा चला गया तो कुछ नहीं बचता

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
22 अप्रैल को कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल के सरकारी स्कूलों की 25 हजार से ज्यादा नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। - Dainik Bhaskar

22 अप्रैल को कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल के सरकारी स्कूलों की 25 हजार से ज्यादा नियुक्तियों को रद्द कर दिया था।

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (7 मई) को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इसे व्यवस्थागत धोखाधड़ी (systemic fraud) बताया। कोर्ट ने कहा कि आज नौकरियों की कमी है। अगर जनता का भरोसा चला गया तो कुछ नहीं बचता।

कोर्ट ने फटकार लगाते हुए यह भी कहा कि राज्य सरकार के पास यह दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है कि डेटा उसके अधिकारियों ने मेनटेन किया था और इसकी उपलब्धता के बारे में पूछा गया था।

बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई कर रही है। पिटीशन में मांग की गई है कि हाईकोर्ट के फैसले को रद्द किया जाए। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों की 25 हजार 753 नियुक्तियों को अवैध करार दे दिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *