Were Dalits beaten for not voting for BJP? | क्या BJP को वोट न देने पर दलितों को पीटा: दावा- कौशाम्बी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर की पिटाई; जानिए वायरल VIDEO का सच

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान पूरे हुए। पांचवें चरण में 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर 13 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप लगातार वायरल हो रही है। इस वीडियो में दो पक्षों के बीच झड़प देखी जा सकती है।

  • दावा किया जा रहा है कि भाजपा को वोट न देने पर दलितों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर पीटा। इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया।
  • समाजवादी पार्टी के नेता राघवेंद्र यादव ने लिखा- दलितों ने वोट नहीं किया तो कौशांबी में भाजपा के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। भाजपा संविधान बदलना चाहती है लेकिन दलित भाई आरक्षण खत्म करने वाली भाजपा को वोट नहीं करेगा।

  • भारत समाचार ने भी इसी दावे के साथ वीडियो ट्वीट किया। भारत समाचार ने लिखा- कौशाम्बी, दलित समाज के लोगों पर हमला। BJP को वोट न करने पर मारपीट भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने घर में घुसकर पीटा। मारपीट का वीडियो CCTV कैमरे में कैद, सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से शिकायत की। कौशाम्बी के मानिकपुर मीरगढ़वा का मामला।

  • आलोक यादव ने लिखा- दलितों ने वोट नहीं किया, तो कौशांबी में भाजपा के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। मनुवादियों हम बाबा साहब का संविधान बदलने कि सोच रखने वालों को वोट नहीं देंगे।

  • प्रशांत कनौजिया नाम के वेरिफाइड यूजर ने भी इसी कैप्शन और दावे के साथ वीडियो ट्वीट किया।

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक पोस्ट प्रतापगढ़ पुलिस के ऑफिशियल X अकाउंट पर मिली। इस पोस्ट में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय की बाइट है।

  • पुलिस अधीक्षक कहा- थाना मानिकपुर पर 18 मई को ठेकेदार अरविंद पटेल और राम नरेश के बीच में तीन पेड़ काटने का सौदा हुआ था। जिसमें दो पेड़ कट चुके थे और एक गूलर का पेड़ कट कर पास में खंभे के तार पर गिर गया, तार टूट गया और खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। खंभा उदय प्रकाश शुक्ला के घर के पास था।
  • उन्होंने आगे कहा- अरविंद ठेकेदार ने रामधीन सोनकर (लकड़ी काटने वाली मशीन के संचालक) को बुलवाया और इसमें यह तय हुआ है कि लाइनमैन को बुलाकर उसे 10 हजार रुपए देकर तार और खंभा ठीक कराया जाएगा। आपसी समझौते के बाद दोनों पक्ष चले गए।
  • आज 20 मई को उदय प्रकाश शुक्ला, रामधीन सोनकर के घर के पास कथा करने गए थे। उसी बात को लेकर आपस में फिर से कहासुनी और मारपीट हुई। दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया और कार्रवाई की जा रही है। किसी को मतदान से नहीं रोका गया है। मतदान से रोके जाने का दावा गलत है।

पड़ताल के दौरान हमें इस मामले से जुड़ी प्रतापगढ़ पुलिस की एक अन्य पोस्ट भी मिली। इस पोस्ट में भी प्रतापगढ़ पुलिस ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया और असल मामला बताया।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *