Weightlifter Mirabai Chanu won gold at Commonwealth Championships dainik bhaskar | वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की गोल्डन वापसी: कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड जीता, पेरिस ओलिंपिक के बाद पहला मुकाबला खेल रही थी

  • Hindi News
  • Sports
  • Weightlifter Mirabai Chanu Won Gold At Commonwealth Championships Dainik Bhaskar

अहमदाबाद10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मीरबाई चानू स्नैच के अपने पहले प्रयास में असफल रहीं। - Dainik Bhaskar

मीरबाई चानू स्नैच के अपने पहले प्रयास में असफल रहीं।

भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने अहमदाबाद में चल रही कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। 48KG वेट कैटेगरी में शिरकत करते हुए चानू ने कुल 193 KG वेट उठाया। स्नैच में उनकी बेस्ट लिफ्ट 84 KG की रही, वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 109 KG वजन उठाया।

चानू पेरिस ओलिंपिक के बाद पहली बार किसी इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उतरी थीं। 2020 टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट चानू पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने से चूक गई थीं। तब वे चौथे स्थान पर रही थीं।

स्नैच में 1 प्रयास ही सफल हो पाया

चोट की वजह से चानू करीब 1 साल से इंटरनेशनल इवेंट्स से दूर रही थीं। तैयारी की कमी का असर उनके प्रदर्शन से जाहिर हो रहा था। उन्होंने स्नैच में 3 प्रयासों में केवल एक सफल लिफ्ट किया।

पहले प्रयास में वे 84 KG वेट लिफ्ट करने में फेल रहीं और दाहिने घुटने को पकड़ते दिखाई दी। हालांकि दूसरे प्रयास में उन्होंने यही वजन आराम से उठा लिया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 89 KG उठाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सकीं।

मीराबाई चानू ने 3 सफल लिफ्ट किए।

मीराबाई चानू ने 3 सफल लिफ्ट किए।

क्लीन एंड जर्क में बेहतर प्रदर्शन

स्नैच के बाद क्लीन एंड जर्क की लिफ्टिंग हुई। चानू ने पहले अटैम्प्ट में 105 KG उठाया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 109KG वेट भी आसानी से उठा लिया। तीसरे प्रयास में चानू ने 113 KG वेट उठाने की कोशिश की लेकिन विफल रहीं।

इस तरह स्नैच में 84 KG और क्लीन एंड जर्क में 109 KG की बेस्ट लिफ्ट के साथ चानू ने ओवलऑल 193 KG वेट उठाया और गोल्ड अपने नाम कर लिया। मलेशिया की आइरीन हेनरी ने कुल 161 KG (73+88) उठाकर सिल्वर मेडल जीता, जबकि वेल्स की निकोल रॉबर्ट्स ने कुल 150 किलो (70+80) के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

मीराबाई ने क्लीन एंड जर्क में 105 किलो से शुरुआत की।

मीराबाई ने क्लीन एंड जर्क में 105 किलो से शुरुआत की।

49 KG कैटेगरी से 48 KG में शिफ्ट हुई हैं चानू

31 वर्षीय चानू पहले 49 किलो वर्ग में वेटलिफ्टिंग करती थी। हालांकि पिछले ओलिंपिक में 49 किलो वर्ग हटा दिया गया, जिस वजह से उन्हें 48 किलो वर्ग में शिफ्ट होना पड़ा।

पर्सनल बेस्ट से अभी काफी दूर हैं चानू

​​​​​​​चानू ने भले ही कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड जीता हो लेकिन अभी वे अपने पर्सनल बेस्ट से काफी दूर हैं। स्नैच में उनका पर्सनल बेस्ट 88 KG और क्लीन एंड जर्क में 119 KG है। इस तरह उनका कंबाइंड पर्सनल बेस्ट 207 KG है।

पेरिस ओलिंपिक में चानू ने टोटल 199 KG वेट उठाया था। वहीं, टोक्यो ओलिंपिक में उन्होंने 202 KG वेट उठाया था।

स्नैच में 90 किलोग्राम का वजन उठाने का टारगेट

​​​​​​​मुख्य राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा के साथ मिलकर काम करते हुए चानू अपनी तकनीक को फिर से निखारने में जुटी हैं। उनका मुख्य टारगेट स्नैच में 90 KG वजन उठाना है।

अक्टूबर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में शीर्ष पर पहुंचने की तैयारी में जुटी चानू ने हाल ही में कहा था कि, मैं अहमदाबाद में पूरी ताकत नहीं लगाऊंगी क्योंकि मैं विश्व चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हूं। मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य एशियाई खेल हैं जहां मुझे विश्व रिकॉर्ड तोड़ना और मेडल जीतना है क्योंकि मैंने अभी तक वहां कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *