रतलाम में एक बैंड संचालक से हफ्ता मांगने का मामला सामने आया है। हर माह हफ्ता नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने केस दर्ज किया है।
.
महादेव (40) पिता शिवनारायणजी काठा निवासी पहलवान की चाल महेशनगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महादेव ने बताया कि वह श्री जनता बैंड का संचालन करता है। बुधवार को वह, उसके दोस्त राजेश ठाकरे व किशोर राणा के साथ नयागांव स्थित दुकान पर बैठे थे। उसी समय उसी के मोहल्ले का रहने वाला विकास उर्फ कालु पिता रमेश गुर्जर आया। बोला कि मैं इस क्षैत्र का दादा हूं। तुमको अपना बैंड चलाना है तो मुझे 5 हजार रुपए हर माह देने पड़ेंगे।
जब रुपए देने से मना किया तो विकास उर्फ कालू हाथापायी करने लगा। पास रखे चार युनिट (चिलम के) तोड़ कर नुकसान किया। वहां मौजूद दोस्त किशोर व राजेश ने बीचबचाव किया। जाते-जाते वह बोलकर गया कि बैंड चलाना है हर माह रुपए देने पड़ेंगे तो जान से मार दूंगा।
थाना आद्यौगिक क्षेत्र पर बैंड संचालक महादेव की रिपोर्ट पर विकास उर्फ कालु पिता रमेश गुर्जर के खिलाफ धारा 327 427, 506 भादवि के तहत केस दर्ज किया है।