Weather Report ; Cold Wave Warning Temperature | Punjab Chandigarh | पंजाब-चंडीगढ़ में कोल्ड-वेव की चेतावनी: तापमान बढ़ने की आशंका, कल से घनी धुंध के बने आसार; पठानकोट रहा सबसे ठंडा – Amritsar News

पंजाब के अमृतसर में हल्की धुंध के बीच से चमकता सूरज।

चंडीगढ़-पंजाब में लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली है। कल की तरह ही आज शनिवार भी तापमान में हल्की बढ़ौतरी देखने को मिली। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पंजाब में आने वाले दो दिनों तक तापमान और गिरेगा। इसके बावजूद आज पंजाब में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी है

.

वहीं, मौसम विभाग ने रविवार से धुंध होने के आसार जाहिर किए हैं और विजिबिलिटी 100 मी से भी कम हो सकती है। पंजाब में न्यूनतम तापमान लगातार पठानकोट में मिल रहा है। बीते दिन यहां तापमान 1.7 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का और फरीदकोट में आज येलो अलर्ट जारी है। दोपहर अच्छी धूप खिलने के आसार हैं।

पंजाब में आने वाले दिनों के लिए जारी चेतावनी।

पंजाब में आने वाले दिनों के लिए जारी चेतावनी।

27 से वेस्टर्न डिस्टरबेंस करेगा प्रभावित

राजस्थान में साइक्लोन सर्कुलेशन देखने को मिल रहा है, जिसका असर पंजाब के भी कुछ जिलों तक ही सीमित है । मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर पहाड़ों पर भी देखने को मिलेगा। पहाड़ों पर अगर बर्फबारी होती है तो समतल इलाकों में भी इसका असर होगा।

चंडीगढ़- पंजाब के प्रमुख शहरों में वातावरण

चंडीगढ़- सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिलेगी। तापमान 6 से 22 डिग्री के बीच रह सकता है।

अमृतसर- सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिलेगी। तापमान 5 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है।

जालंधर- सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिलेगी। तापमान 5 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है।

लुधियाना- सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिलेगी। तापमान 5 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है।

पटियाला– सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिलेगी। तापमान 5 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है।

मोहाली- सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिलेगी। तापमान 6 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *