आज शनिवार को प्रयागराज का मौसम बिल्कुल सुहाना हो गया है। सुबह से ही ठंडी हवा चल रही है और आसमान में बादलों का डेरा मंडरा रहा है। कल शुक्रवार को दोपहर में जहां तेज धूप के चलते लोग गर्मी से बेहाल दिख रहे थे वहीं आज मौसम बदलने से लोगों को गर्मी और उमस स
.
जुलाई में 50% कम हुई बारिश
यहां पूरी जुलाई लोग बारिश के इंतजार में रहे लेकिन अच्छी बारिश नहीं हुई। बादल तो लगभग प्रतिदिन आए लेकिन बिन बारिश किए ही लौट गए। पूरी जुलाई लोग उमस, गर्मी और सूरज की तेज तपिश में झुलसते रहे। यहां जुलाई माह के पूरे 31 दिनों में सिर्फ 123.6 मिलीमीटर बारिश हुई है यानी सामान्य से 50% कम बारिश हुई। सामान्य बारिश 246.4 मिलीमीटर बताई गई है। बारिश न होने से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को रहा है। वह धान की नर्सरी तैयार कर लिए हैं लेकिन खेतों में पानी न होने से वह रोपाई नहीं कर पा रहे हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पर्यावरण एवं समुद्री विज्ञान विभाग के प्रोफेसर व मौसम विज्ञानी प्रो. शैलेंद्र राॅय बताते हैं कि जुलाई में बारिश अपेक्षा के अनुरूप नहीं हुई है। 50% कम बारिश हुई। अगस्त में बारिश अच्छी होने की संभावना है।