Weather changed in Basti, relief from heavy rain | बस्ती में बदला मौसम, झमाझम बारिश से राहत: धान किसानों के चेहरे खिले, आसमान में छाए काले बादल, फिर शुरू हुई बारिश – Basti News

राज प्रकाश | बस्ती3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बस्ती में शुक्रवार की दोपहर भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को अचानक मौसम ने राहत दे दी। दोपहर करीब 1 बजे आसमान में अचानक काले बादल छा गए और कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश होते ही मौसम सुहावना हो गया और गर्म हवाओं से बेहाल लोग राहत की सांस लेने लगे।

बीते दिनों तापमान जहां 38 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं बारिश के चलते यह गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। शहर से लेकर गांव तक बच्चे, युवा और बुजुर्ग बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। जगह-जगह लोग छतों, गलियों और सड़कों पर भीगते दिखे।

किसानों को बड़ी राहत, धान की फसल के लिए संजीवनी

बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बारिश धान की बुवाई और रोपाई के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। खेतों में नमी बढ़ेगी जिससे फसल की तैयारी आसान होगी। गांवों से मिली जानकारी के मुताबिक, कई किसानों ने बारिश के बाद खेतों में तैयारी शुरू भी कर दी है।

जलभराव से कुछ जगहों पर परेशानी, निकासी व्यवस्था फेल

बारिश से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं नगर क्षेत्र की जलनिकासी व्यवस्था की पोल भी खुल गई। कई मोहल्लों और मुख्य बाजारों में जलभराव की स्थिति बन गई। नालियों की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहा, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 24 घंटे में और बारिश संभव

मौसम विभाग ने बताया कि आगामी 24 घंटे में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। फिलहाल लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन नगर निकायों के लिए यह बारिश सफाई और निकासी व्यवस्था की परीक्षा बनकर आई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *