‘Wear the costume again, how can you not shoot’ | एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी का गंभीर आरोप: बोलीं- सीरियल ‘शुभ शगुन’ के प्रोड्यूसर की टीम ने दरवाजा पीटा, जबरदस्ती शूट कराते थे, को-स्टार ने मुझे बचाया

20 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने ‘शुभ शगुन’ के प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर मेंटल हैरेसमेंट, पैसों की भुगतान न करने, धमकी देने के आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि प्रोड्यूसर की वजह से वो डिप्रेशन का शिकार हुईं। अभी वो काफी तनाव में हैं।

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने बताया कि कैसे सेट पर उनके साथ बदसलूकी होती थी। उन्हें घंटों तक मेकअप रूम में बंद कर दिया गया था। बता दें, ये घटना 2022 की है।अभिनेत्री ने प्रोड्यूसर के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई, हालांकि अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका है।

डिप्रेशन का शिकार हुई, तनाव में हूं

कृष्णा मुख़र्जी ने कहा, ‘शो की शूटिंग मार्च 2022 में शुरू हुई थी। हमने 7 महीने तक लगातार शूट किया। लेकिन, पेमेंट केवल दो महीने की ही मिली। पांच महीने की पेमेंट अभी भी बाकी है।अब तक मेरे तकरीबन 40 लाख रुपए प्रोड्यूसर के पास हैं। लेकिन, वो इसका भुगतान नहीं कर रहे। मैंने उनके खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट भी दर्ज कराई। लेकिन, डेढ़ साल बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला।

पिछले साल, कुंदन ने मुझे आश्वासन दिया कि वो पैसे दे देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो लगातार मेरे पापा को केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। हमें मेंटली हैरेस किया जा रहा हैं। कुंदन की वजह से मैं डिप्रेशन का शिकार हो गई हूं। मैं काफी तनाव में हूं।’

डर था कि कहीं ये लोग दरवाजा तोड़कर मेरे साथ कुछ गलत न कर दें

सेट पर हुए बदसलूकी के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, ’12 घंटे की शिफ्ट में वे हमसे 13-14 घंटे काम करवाते थे। एक दिन मैंने शूटिंग करने से इंकार कर दिया।मैंने प्रोडक्शन से कहा कि पहले मेरे किए गए काम के पैसे दे। इसके बाद ही मैं एक्स्ट्रा काम करूंगी। ये कहकर मैं अपने मेकअप रूम में लौट गई।

जैसे ही मैं अंदर गई, तब कुछ लोगों ने बाहर से मेरा रूम बंद कर दिया। मैं अंदर से दरवाजा पीटती गई लेकिन उन्होंने नहीं खोला। वे बार-बार यहीं कह रहे थे – ‘कॉस्ट्यूम दोबारा पहन, तू शूट कैसे नहीं करेंगी?’ इसकी गाड़ी सेट से बाहर नहीं जाएंगी।’ मैं डर के मारे वाशरूम में चली गई। डर था कि कहीं ये लोग दरवाजा तोड़कर मेरे साथ कुछ गलत न कर दे। वो गुंडागर्दी पर उतर गए थे।’

को-स्टार ने किया सपोर्ट

उन्होंने आगे बताया, ‘कुछ देर बाद मेरे को-एक्टर शहजादा धामी ने उनके साथ झगड़ा किया और दरवाजा खोला। उन्होंने मेरा बहुत सपोर्ट किया। दरअसल, ये लोग कुंदन के कहने पर ही ऐसा बर्ताव कर रहे थे। ‘नागिन’ के सेट पर भी प्रोड्यूसर ने इस तरह की हरकत की थी। लेकिन वो बात भी कभी सामने नहीं आई।

स्मिता ठाकरे की वजह से पुलिस नहीं ले रही एक्शन?

एक्ट्रेस ने कहा कि शो स्मिता ठाकरे (बाल ठाकरे की बहू) की वजह से पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही। मुंबई में ठाकरे परिवार का दबदबा है। बता दें, ‘शुभ शगुन’ स्मिता ठाकरे का प्रोडक्शन हाउस (राहुल मीडिया एंड प्रोडक्शन) द्वारा निर्मित है। कुंदन सिंह शो के को-प्रोड्यूसर थे। कृष्णा ने अपने कंप्लेंट में राहुल मीडिया एंड प्रोडक्शन का भी जिक्र किया है।

दूसरी तरफ कुंदन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर कृष्णा के सभी आरोपों को फेक ठहराया।

कृष्णा मुखर्जी का करियर

कृष्णा मुखर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म ‘झल्ली अंजली’ के साथ की थी। इस फिल्म में कृष्णा ने शीना का रोल किया था। एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में आलिया राघव भल्ला और ‘कूछ तो है- नागिन एक नए रंग में’ में प्रिया रेहान सिंघानिया का रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस ने दंगल चैनल के सीरियल ‘शुभ शगुन’ में शगुन शिंदे जायसवाल का रोल किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *