कार में हथियार और खून के दाग मिलने की सूचना के बाद एसपी मयंक चौधरी ने मौके का मुआयना किया और थाने में अधिकारियों की मीटिंग ली।
हिमाचल में कांगड़ा जिला के देहरा पुलिस जिला क्षेत्र में देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब थाना संसारपुर टैरस के तहत कोटला बेहड़ के पंज पीरी मंदिर के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी मिली। इसकी तलाशी में गाड़ी से हथियार, खून के धब्बे और जाली नंबर प्लेटें ब
.
जानकारी के मुताबिक, कोटला बेहड़ के पंज पीरी मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी कि एक स्कॉर्पियो कार 2-3 दिन से सड़क किनारे मंदिर के पास खड़ी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय शर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे और तुरंत कार की तलाशी शुरू कर दी।

स्कॉर्पियो से दो नंबर प्लेट मिली हैं। इनकी जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।
गाड़ी से बरामद हुए हथियार व खून के धब्बे
जांच के दौरान स्कॉर्पियो (नंबर PB-02-AS-1744) से दो दरात, डंडे, हथौड़ा, खून से लथपथ कपड़े बरामद हुए और गाड़ी में एक बुलेट भी मिली। इसके अलावा गाड़ी से एक अन्य नंबर प्लेट (PB-29-N-9458) भी बरामद हुई, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई।
एसपी ने मौके पर पहुंच किया मुआयना
सूचना मिलते ही एसपी देहरा मयंक चौधरी, डीएसपी डाडासीबा सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी और बरामद सामान को कब्जे में लेकर सैंपल जुटाए। रातभर गाड़ी की बारीकी से जांच की गई और पुलिस ने आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

पुलिस द्वारा जब्त की गई स्कॉर्पियो पर पंजाब की नंबर प्लेट लगी है। हालांकि यह जाली बताई गई।
केस दर्ज, 2 विशेष टीमें गठित
इस घटना के बाद थाना संसारपुर टैरस में धारा 318 (4) BNS व 25 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी मयंक चौधरी ने 2 विशेष टीमें गठित की हैं । इसमें टेक्निकल टीम कार की जाली नंबर प्लेट और तकनीकी पहलुओं की जांच करेगी। वहींफील्ड इन्वेस्टिगेशन टीम मौके से जुड़े सबूत जुटाकर गाड़ी की गतिविधियों की तहकीकात करेगी।
ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी 2 दिन से मंदिर के पास खड़ी थी। जब किसी ने गाड़ी से खून के धब्बे देखे तो शक गहराया और पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों का मानना है कि यदि समय रहते पुलिस हरकत में न आती तो कोई बड़ी वारदात हो सकती थी।
एसपी बोले – हर एंगल से जांच जारी
एसपी मयंक चौधरी ने कहा – “गाड़ी से हथियार और खून बरामद हुआ है। मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और सच्चाई जल्द सामने आएगी।” फिलहाल इस सनसनीखेज मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।