लीड्स2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बेन डकेट अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगा चुके हैं।
भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार गई है। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 351 रन बनाने थे, जिसे टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा- हम खराब फील्डिंग की वजह से मैच हारे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बेन डकेट को जीत का क्रेडिट दिया। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच बेन डकेट बोले, जडेजा को सामने खेलना मुश्किल होता है।
पढ़िए IND Vs ENG मैच के बाद प्लेयर्स का रिएक्शन…
ड्रॉप कैच से मैच हारे: शुभमन हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा यह एक शानदार टेस्ट मैच था और हमारे पास मौके थे। लेकिन ड्रॉप कैच, और लोअर ऑर्डर का योगदान न मिलना हमारे लिए नुकसानदायक रहा।
कल तक हम सोच रहे थे कि टारगेट 430 तक ले जाएंगे, लेकिन आखिरी विकेट सिर्फ 31 रन पर गिर गए, जिससे बढ़त कम रह गई। आज भी जब पहली विकेट की शानदार साझेदारी हुई, तो लगा कि हम गेम में हैं, लेकिन कुछ मौके हाथ में नहीं आए।
पहले सेशन में हमारी गेंदबाजी बेहतरीन रही। हमने रन नहीं लुटाए, लेकिन जब गेंद पुरानी हो गई, तो रन रोकना मुश्किल होता है। ऐसे में विकेट लेते रहना जरूरी होता है। जडेजा ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, मौके बनाए।
बुमराह के अगला मैच खेलने को लेकर गिल ने कहा हर मैच के हिसाब से बुमराह का खेलना तय होता है। अब लंबा ब्रेक है, तो अगला मैच नजदीक आने पर देखेंगे कि वो खेलेंगे या नहीं।

बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे।
जडेजा को सामने खेलना मुश्किल: डकेट
प्लेयर ऑफ द मैच बेन डकेट ने कहा, यह वाकई अविश्वसनीय मैच था। भारत ने शानदार खेल दिखाया। पांचवें दिन इस तरह मैच को खत्म करना हमारे लिए एक जबरदस्त अनुभव रहा।
हमारी कोशिश थी कि चौथे दिन का अंत बिना विकेट गंवाए करें, जो हमने किया। आज सुबह हमारी सोच साफ थी। अगर हमने पूरे दिन बल्लेबाजी की, तो जीत मिल जाएगी।
कई बार हम इस मैच में पीछे भी थे, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी की, खासकर टेलएंडर्स को जल्दी आउट करना अहम रहा। अगर वो 50-60 रन और जोड़ देते, तो यह बिल्कुल अलग मैच होता।
बुमराह वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज हैं, उन्होंने पहली पारी में हमें काफी परेशान किया। आज हमने उन्हें अच्छी तरह खेला और उनका असर कम किया, जो जीत की एक बड़ी वजह रही।
जडेजा के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने पर डकेट ने कहा उनको सामने खेलना मुश्किल होता है, इसलिए रिवर्स मेरा भरोसेमंद शॉट है। कभी स्ट्राइक रोटेट करने के लिए और कभी बाउंड्री निकालने के लिए इस शॉट का इस्तेमाल करता हूँ।

डकेट ने कमाल कर दिया: बेन स्टोक्स इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा हमारा इस मैदान (हेडिंग्ले) से पहले भी अच्छा रिश्ता रहा है, और आज की जीत उसमें एक और यादगार पल जोड़ गई। यह शानदार टेस्ट मैच था, खासकर आखिरी दिन इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना। मैच शुरू होने से पहले कोई नहीं जानता क्या होगा, आप बस वही फैसला लेते हैं जो उस वक्त सबसे बेहतर लगता है।
जब हमने टॉस के बाद गेंदबाजी चुनी, तो सोचा कि इससे हमें जीतने का सबसे अच्छा मौका मिलेगा। भारत ने भी पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की, और हमने पहले सेशन में अच्छी गेंदबाजी की। मुझे नहीं लगा कि टॉस का फैसला बदलना चाहिए था।
डकेट ने कमाल कर दिया, ओपनिंग में बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता। उसकी क्रॉली के साथ साझेदारी ने हमें मजबूती दी। क्रॉली की भी पारी अहम थी। दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं और बैलेंस बनाकर खेलते हैं। ओली पोप ने पहली इनिंग में शानदार बल्लेबाजी की थी।
जोश टंग के स्पेल्स ने मैच का रुख बदल दिया। हमारे रवैये और मेहनत का ही नतीजा था कि आखिर में टॉप ऑर्डर के बाद टेल को समेट पाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने से आत्मविश्वास तो आता है, लेकिन हर बार ऐसा ही होगा, ये जरूरी नहीं। ये सीरीज़ की शानदार शुरुआत रही है। हम काफी देर तक फील्ड पर रहे, लेकिन हर सेशन में यही सोचकर उतरे कि गेम को पलटना है।

दिनेश कार्तिक ने लोअर ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम को हार की सबसे बड़ी वजह बताई
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने भारत की हार की वजह लोअर ऑर्डर बल्लेबाजी को बताई। उन्होंने कहा कि दोनों पारियों में टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम फेल रहा। इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर यानी अंतिम के 5 विकेट ने पहली पारी में स्कोर बोर्ड में 189 रन जोड़े थे। वहीं उनके मुकाबले भारतीय लोअर ऑर्डर सिर्फ 55 रन का योगदान ही दे सका था।
_________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
नीरज चोपड़ा ने 4 दिन के अंदर दूसरा टूर्नामेंट जीता:गोल्डन स्पाइक मीट में नंबर-1 रहे, 85.29मी. भाला फेंका; पेरिस डायमंड लीग जीती थी

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को गोल्डन स्पाइक मीट में पहला स्थान हासिल किया है। वे लगातार दूसरे टूर्नामेंट में नंबर-1 पर रहे हैं। नीरज ने 4 दिन पहले 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में पहला स्थान हासिल किया था। पूरी खबर
टेस्ट में पहली बार, 5 शतक के बावजूद हारी टीम:इंग्लैंड का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज, सिराज की इंग्लिश ओपनर्स से बहस; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत पहली ऐसी टीम बनी जिसके प्लेयर्स ने 5 शतक लगाए इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड ने 371 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पूरी खबर
लीड्स टेस्ट में भारत की हार के 5 फैक्टर्स:दोनों पारियों में मिडिल ऑर्डर के बैटर्स फेल, जडेजा-ठाकुर 3 विकेट ही ले सके

शुभमन गिल का कप्तानी सफर शुरुआत हार के साथ शुरू हुआ। भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला मैच 5 विकेट से हार गया है। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को इंग्लैंड ने 371 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल किया। पूरी खबर