Water sports will earn 22.35 lakh rupees every month | वॉटर स्पोर्ट्स से हर महीने होगी 22.35 लाख की कमाई: GDA ने तीन प्लेटफार्मों के लिए की ई-निलामी, मोटर- स्पीड बोट संचालन से पर्यटन को मिलेगा नया आयाम – Gorakhpur News


गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने रामगढ़झील के तीन प्रमुख प्लेटफार्म पर वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां शुरू कर, हर महीने 22.35 लाख रुपये की आय अर्जित करने का लक्ष्य रखा है।

.

सोमवार को हुई ई-निलामी में प्लेटफार्म नंबर 01 के लिए सबसे ऊंची बोली 18.60 लाख रुपये की लगी, जो मोटर बोट और स्पीड बोट संचालन के अधिकार के लिए थी। 150 बार की बोली प्रक्रिया के बाद राधेश्याम साहनी की फर्म ने यह अधिकार प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर रही फर्म सिर्फ 10 हजार रुपये कम की बोली लगाकर पीछे हट गई।

प्लेटफार्म नंबर 07 और 10 के लिए भी मिली ऊंची बोली प्लेटफार्म नंबर 07 के लिए 1.50 लाख रुपये की बोली लगी, जबकि प्लेटफार्म नंबर 10 के लिए 2.25 लाख रुपये प्रति माह की बोली लगाई गई। GDA के अनुसार, इन सभी प्लेटफार्मों से वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के जरिए प्राधिकरण को एक स्थिर मासिक आय प्राप्त होगी, जो क्षेत्र में पर्यटन को भी प्रोत्साहित करेगी।

कम आधार मूल्य से उछाल तक की यात्रा प्लेटफार्म नंबर 01 के लिए केवल 1.10 लाख रुपये का आधार मूल्य रखा गया था, जबकि पिछली नीलामी में अधिकतम 1.70 लाख रुपये की बोली आई थी, जिसे GDA ने अस्वीकार कर दिया था। पहले इस प्लेटफार्म से 2.50 लाख रुपये प्रतिमाह का किराया प्राप्त होता था। अब, दोबारा नीलामी के बाद, यह बोली बढ़कर 18.60 लाख रुपये तक पहुंच गई।

जल्द जारी होंगे वर्क आर्डर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि रामगढ़झील के तीनों प्लेटफार्मों के लिए बोली प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है और जल्द ही संबंधित फर्मों को वर्क आर्डर जारी किए जाएंगे ताकि गतिविधियों का संचालन शीघ्र शुरू किया जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *