शहर को स्वच्छता में पहली रैंक दिलाने के लिए नगर परिषद ने जागरूकता के लिए जगह जगह स्लोगन लगाना शुरू कर दिया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत् नगर परिषद बांसवाड़ा को स्वच्छता रैकिंग में प्रथम लाने में लिए परिषद क्षेत्र में खाली पड़े प्लॉट की साफ सफाई के लिए मालिकों को 7 दिन की चेतावनी दी है। इतने समय में साफ-सफाई करवाने एवं चार दिवारी का निर्माण करवाने को कहा गया
.
इसी के साथ नगर परिषद क्षेत्र के सभी पशुपालकों से अपील की गई है कि वो पालतु पशुओं को अपने घरो में ही बांध कर रखें। शहर में खुल्ला नहीं छोड़ा जाए। परिषद द्वारा अभियान चलाकर पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। उन्हें गौशाला में भेजा जाएगा। छुड़ाने पर जुर्माना वसुल किया जाएगा।
स्वच्छता को लेकर यह भी निर्देश जारी किए हैं कि व्यापारी द्वारा किसी भी पॉलिथीन बैग की बिक्री नहीं की जाए। पॉलिथीन बैंग का उपयोग क्षेत्र में किसी भी व्यापारी/ग्राहक द्वारा होना पाए जाने पर नियमानुसार शास्ति वसुली की जाएगी। परिषद ने जगह जगह स्वच्छता को लेकर स्लोगन लगाए हैं।