Ward reservation Hisar Municipal Corporation; election decided | हिसार नगर निगम में वार्ड आरक्षण तय: लगातार जीत रहे पार्षदों को इस बार घर बैठना पड़ेगा, निवर्तमान मेयर सरदाना ने उठाए सवाल – Hisar News

हरियाणा में हिसार नगर निगम के चुनाव को लेकर वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शनिवार (21 दिसंबर) को लघु सचिवालय में एडहॉक कमेटी की बैठक में ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया पूरी हुई। इस बैठक में एडहॉक कमेटी के सदस्यों में निवर्तमान महापौर गौतम सरदाना

.

डीसी कार्यालय में निकाले गए ड्रा में 3 वार्ड एससी वर्ग, 2 बीसी-ए और 1 वार्ड बीसी-बी महिला और 4 वार्ड महिला के आरक्षित किया गया। इसमें कई वार्ड सामान्य वर्ग से महिला तो महिला से बीसी-ए में वार्ड आरक्षित हो गए है।

निकाले गए ड्रॉ के बाद तस्वीर सामने आई कि इस बार नगर निगम चुनाव से दिग्गजों को घर बैठना पड़ सकता है। 3 से 4 बार लगातार पार्षद का चुनाव लड़कर जीतते आए पार्षदों को इस बार घर बैठना पड़ सकता है उनके वार्ड रिजर्व हो गए हैं।

ऐसे में ड्रॉ से बवाल मचना तय माना जा रहा है। वहीं एससी के लिए आरक्षित करने के ड्रा से पहले वार्ड नंबर 16 की आबादी पर पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने सवाल खड़े किए और साइन करने से मना कर दिया। यह ड्रा उपायुक्त के प्रतिनिधि एवं एसडीएम बरवाला वेद प्रकाश की अध्यक्षता में ड्रा निकाला गया।

इन पार्षदों को लगा झटका

1. टीनू जैन : 4 बार के पार्षद टीनू जैन का वार्ड 1 को महिला ओपन कर दिया गया है।

2. प्रीतम सैनी : 4 बार के पार्षद प्रीतम सैनी का वार्ड 15 बीसी-बी महिला के लिए होगा। 3. पंकज दिवान : वार्ड 3 से लगातार चुनकर आ रहे दिवान परिवार का वार्ड बीसी ए कर दिया है।

4. महेंद्र जुनेजा : वार्ड 16 से पार्षद महेंद्र जुनेजा 3 बार के पार्षद हैं, इनका वार्ड एससी रिजर्व हो गया है।

5. जयबीर गुर्जर : डिप्टी मेयर रहे जयबीर गुर्जर के वार्ड 18 को एएसी रिजर्व कर दिया गया है।

अब जानिये बैठक में किसने क्या किया… 1. सबसे पहले एससी महिला वार्ड तय एससी वर्ग की महिला सीट के लिए सबसे पहले ड्रा निकाला गया। इसमें सबसे ज्यादा आबादी के तीन वार्ड 9, 16 और 18 का चयन हुआ। तीनों वार्ड की पर्ची बाक्स में डाली गई उसमें वार्ड नंबर 9 एससी महिला आरक्षित निकला। वार्ड नंबर 16 और 18 एससी वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। इसका ड्रा पूर्व पार्षद पिंकी शर्मा ने निकाला।

2. वार्ड 6 में बीसी-ए की जनसंख्या ज्यादा बीसी- ए के 2 वार्डों के ड्रॉ निकाले के लिए बीसी-ए की ज्यादा जनसंख्या वाले कुल 6 वार्ड चयनित किए गए। इसमें वार्ड नंबर 1, 3, 7, 10, 12 व 20 शामिल थे। इन 6 वार्डो में से निवर्तमान पार्षद जय प्रकाश ने 2 ड्रा निकाले जिसमें वार्ड नंबर 3 व 20 को बीसी-ए के लिए आरक्षित कर दिया गया। वार्ड नम्बर 3 व 20 से बीसी-ए महिला आरक्षित वार्ड चुनने के लिए ड्रा किया गया। बीसी-ए महिला आरक्षित वार्ड के लिए भूप सिंह रोहिला ने ड्रा निकाला।

3. बीसी-बी के तीन वार्ड का चयन बीसी-बी के लिए 3 वार्डों का चयन किया गया जो वार्ड नं. 4, 8 व 15 को लिया गया। जिसका ड्रा निवर्तमान पार्षद अनिल जैन ने ड्रॉ निकाला जिसमें वार्ड नं. 15 निकला और उसे बीसी-बी महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *