सवाईमाधोपुर| मानटाउन थाना पुलिस ने चार साल से फरार धोखाधड़ी के वांछित आरोपी खेमचंद जैन (50) पुत्र चंदनमल जैन निवासी पटेल नगर थाना कोतवाली को अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार किया है। मानटाउन थाना पुलिस के अनुसार परिवादी गिर्राज प्रसाद मित्तल निवासी प्रेमम
.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम गुजरात भेजी गई। इस दौरान सायबर सेल की मदद से आरोपी खेमचंद जैन को अहमदाबाद गुजरात से दबोचने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम में थानाधिकारी जगदीश चन्द्र, सहायक उप निरीक्षक प्रेमप्रकाश, सायबर सैल के हैड कांस्टेबल महेन्द्र, थाने के कांस्टेबल बलराम, रामजीलाल शामिल थे।