Voting personnel started reaching Pandra from 6 pm to deposit EVMs | ईवीएम जमा करने को शाम 6 बजे से ही पंडरा पहुंचने लगे मतदानकर्मी – Ranchi News


तीन लेयर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीएपीएफ जवान तैनात शाम 6 बजे से ही अलग-अलग बूथों से मतदानकर्मी ईवीएम लेकर पंडरा कृषि बाजार में बने स्ट्रांग रूम पहुंचने लगे। कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम लेकर स्ट्रांग रूम पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी था। मतदा

.

पिस्का मोड़, पंडरा व तिलता चौक रूट में वाहनों की कतार

ईवीएम लेकर पहुंचने वाले वाहन सवार की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था। रातू से पंडरा की ओर आने वाले वाहनों को भी तिलता चौक से रिंग रोड की ओर डायवर्ट किया गया था। हालांकि, इसके बावजूद पिस्का मोड़-पंडरा-तिलता चौक रूट पर चुनाव कार्य में लगे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

बाजार समिति प्रवेश द्वार से स्ट्रांग रूम तक बैरिकेडिंग

सुरक्षा की दृष्टि से पंडरा स्थित बाजार समिति प्रवेश द्वार से ही बैरिकेडिंग कर जवानों को तैनात किया गया था। प्रांगण में आने-जाने वाले प्रत्येक लोगों पर पुलिस की पैनी नजर थी। बगैर पास के किसी को भी टेंट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। पुलिसकर्मी आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ भी कर रहे थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *