Voting increased by 1.31%, yet 37 lakh voters did not come out of their homes to cast their votes | लोकसभा चुनाव: मतदान 1.31 फीसदी बढ़ा फिर भी 37 लाख मतदाता वोट डालने घरों से निकले ही नहीं – Raipur News

रायपुर1 घंटे पहलेलेखक: कौशल स्वर्णबेर

  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने तथा शत प्रतिशत वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने कई तरह के आयोजन कराए, मतदान केन्द्रों में तेज गर्मी से बचाव के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं करवाई गईं इसके बाद भी प्रदेश के 56 लाख 17 हजार से ज्यादा वोटर अपने घरों से निकले ही नहीं। यह आंकड़े लोकसभावार वोटों के प्रतिशत और मतदाताओं की कुल संख्या के आधार पर निकाले गए हैं। जबकि आयोग द्वारा जारी कुल 72.8 फीसदी वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े को मानें तो यह संख्या लगभग 37 लाख 81 हजार 150 है।

आयोग द्वारा लोकसभावार जारी वोटिंग प्रतिशत और मतदाताओं की

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *