Voting in Godda, Rajmahal and Dumka in the last phase today | आखिरी चरण में आज गोड्डा, राजमहल और दुमका में मतदान: 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 53 लाख मतदाता, हर बूथ की होगी मॉनिटरिंग – Jharkhand News

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल के लिए आज वोटिंग होगी। मतदान में 53 लाख से अधिक वोटर्स 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

.

निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए बाइक सवार क्विक रिस्पॉन्स टीम की तैनाती की गई हैं। पूर्व में कुछ क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि थी, लेकिन वर्तमान में चुनाव वाले इलाकों में नक्सल गतिविधि का कोई खुफिया इनपुट नहीं है।

महिलाओं के हाथों में 241 बूथों की कमान

तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोड्डा, राजमहल और दुमका में कुल बूथों की संख्या 6258 हैं। इनमें से 489 बूथ शहरी इलाके में और 5769 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं। 241 बूथों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी। जबकि, 7 बूथों पर दिव्यांग और 11 पर युवा मतदान सारी व्यवस्था संभालेंगे। 18 बूथ यूनिक हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *