Voter awareness rally and street play organized | मतदाता जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन: विदिशा में छात्र छात्राओं ने मतदान करने के लिए किया प्रेरित – Vidisha News


विदिशा में जिला प्रशासन की ओर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आज मतदाता जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया।

.

छात्राओं ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां मतदाता मतदान की प्रक्रिया से अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं। इसके लिए जरूरी है कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा ने बताया कि सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आयोजित किया गया है। मतदान सबसे बड़ा दान होता है। इसलिए सभी मतदाता को मतदान करना चाहिए।

बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं नाम बताया गया कि जिनकी आयु 18 साल की हो जा रही हो, वे अपने बीएलओ से मिलकर फार्म-06 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिनके नाम या पते में कोई गलती है, या उनके परिवार में कोई मृतक है तो वे भी बीएलओ से मिलकर उसको ठीक करा सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *