विदिशा में जिला प्रशासन की ओर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आज मतदाता जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया।
.
छात्राओं ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां मतदाता मतदान की प्रक्रिया से अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं। इसके लिए जरूरी है कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा ने बताया कि सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आयोजित किया गया है। मतदान सबसे बड़ा दान होता है। इसलिए सभी मतदाता को मतदान करना चाहिए।
बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं नाम बताया गया कि जिनकी आयु 18 साल की हो जा रही हो, वे अपने बीएलओ से मिलकर फार्म-06 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिनके नाम या पते में कोई गलती है, या उनके परिवार में कोई मृतक है तो वे भी बीएलओ से मिलकर उसको ठीक करा सकते हैं।