Volvo launches refreshed XC60 mild hybrid | वॉल्वो की रिफ्रेश्ड XC60 माइल्ड हाइब्रिड लॉन्च: शुरुआती कीमत ₹71.90 लाख; स्लीक डिजाइन और एडवांस फीचर्स मिलेंगे


नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वॉल्वो कार इंडिया ने अपनी रिफ्रेश्ड XC60 माइल्ड हाइब्रिड को लॉन्च कर दिया है। इस MY26 मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 71.90 लाख रुपए रखी गई है। यह प्रीमियम SUV नई टेक्निक, डिजाइन, कंफर्ट, इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई अपडेट के साथ पेश की गई है।

नया लुक और बेहतर यूजर इंटरफेस

XC60 का न्यू जनरेशन यूजर इंटरफेस ड्राइविंग को ज्यादा सेफ और कंफर्टेबल बनाता है। इसमें 11.2 इंच का बड़ा सेंट्रल टचस्क्रीन दिया गया है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन कॉकपिट प्लेटफॉर्म प्रोसेसर से ऑपरेट होता है।

यह बेहतर इमेज क्वालिटी, तेज प्रोसेसिंग और ओवर-द-एयर अपडेट्स प्रोवाइड करता है। इंटीरियर में लग्जरी का अहसास देने के लिए कार में असली लकड़ी के इनले, चारकोल डैशबोर्ड और नया ब्लॉन्ड इंटीरियर दिया गया है।

मॉडर्न डिजाइन और कलर ऑप्शन

XC60 के एक्सटीरियर में नया डिजाइन ग्रिल, वॉल्वो आयरन मार्क और स्लिमर फ्रंट प्रोफाइल दिया गया है। कार के बैक साइड में स्टाइलिश डार्क टेललाइट्स और 19-इंच के 5-डबल स्पोक ग्लॉसी ब्लैक डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। XC60 फॉरेस्ट लेक, क्रिस्टल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, ब्राइट डस्क और वाष्प ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

सेफ्टी और ड्राइविंग टेक्नोलॉजी

XC60 में सिटी सेफ्टी, रन-ऑफ रोड प्रोटेक्शन, ऑनकमिंग लेन मिटिगेशन, पायलट असिस्ट और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

लग्जरी और कंफर्ट

इस SUV में शानदार केबिन, एडवांस एयर क्लीनर टेक्नोलॉजी, एर्गोनॉमिक सीट्स और 1410W आउटपुट के साथ 15 हाई-एंड स्पीकर्स वाला बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम दिया गया है, जो एक शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस देता है।

इसके अलावा नए कप होल्डर्स, वायरलेस फोन चार्जर और लार्ज लोड कम्पार्टमेंट जैसे स्मार्ट स्टोरेज ऑप्शन भी दिए गए हैं। वॉल्वो की यह नई XC60 माइल्ड हाइब्रिड लग्जरी, टेक्निक और स्टाइल का कॉम्बिनेशन है, जो भारतीय ग्राहकों को प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *